अंबाला में युवकों ने स्कॉर्पियो छीनकर मारपीट की, जबरदस्ती स्टाम्प पेपर पर साइन करवाए; पुलिस ने लिया एक्शन
अंबाला में अमित कुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ युवकों ने उसकी कार छीन ली मारपीट की और जबरन स्टाम्प पेपर पर दस्तखत करवाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमित ने बताया कि 15 जुलाई को अंबाला शहर में यह घटना हुई जहां हर्ष और उसके साथियों ने उन्हें पीटा और साहा इलाके में ले जाकर जबरन दस्तावेज पर साइन करवाए।

जागरण संवाददाता, अंबाला। कार छीनने और मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी रायपुर रानी जिला पंचकूला ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने 15 जुलाई को उसकी कार जबरन छीन ली, मारपीट की और स्टाम्प पेपर पर जबरन दस्तखत करवाए।
इस मामले में वीरवार को बलदेव नगर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अमित कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त मनिक के साथ 15 जुलाई को अंबाला शहर स्थित जग्गी सिटी सेंटर आया था।
लौटते समय कार का टायर पंचर हो गया। इसी दौरान हर्ष नामक युवक अपने साथियों रणवीर (वासी हेमा माजरा), आशु, रोहित और एक अन्य लड़के के साथ वहां पहुंचा।
आरोप है कि हर्ष ने उसे पकड़कर थप्पड़ मारे और जबरन कार की चाबी छीन ली। वहीं रणवीर, आशु और अन्य साथियों ने उसे और उसके दोस्त मनिक को जबरदस्ती स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर साहा इलाके के पास एक दुकान की छत पर ले गए।
मारपीट और जबरन बयान
शिकायतकर्ता ने बताया कि वहां हर्ष और अन्य ने मारपीट की और स्टाम्प पेपर पर जबरन साइन और अंगूठा लगवाया। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाई जिसमें उससे यह कहलवाया गया कि उसने हर्ष के पैसे देने हैं और कार गिरवी रखी है। बाद में कार और उसमें रखे चैक व निजी दस्तावेज अपने पास रख लिए गए।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद उसने थाना बलदेव नगर में शिकायत दी थी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए उसने उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) अंबाला को लिखित शिकायत दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डीएसपी के आदेशों के बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।