Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 'चुनाव के लिए बीजेपी हमेशा तैयार', विपक्ष की आलोचना पर Anil Vij ने साधा निशाना

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 05:36 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij In Haryana) ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्य में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख न केवल बढ़ाई जा सकती है बल्कि इसे एक सप्ताह आगे भी लाया जा सकता है। हम पूरी तरह से तैयार हैं।

    Hero Image
    विपक्ष की आलोचना पर Anil Vij ने साधा निशाना (फाइल फोटो)

    एजेंसी, अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्य में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख न केवल बढ़ाई जा सकती है बल्कि इसे एक सप्ताह आगे भी लाया जा सकता है। हम पूरी तरह से तैयार हैं, अगर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) चुनाव की तारीख एक सप्ताह के लिए बदलता है, तो हम तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने मतदान की तारीख बदलने की मांग के लिए भाजपा की आलोचना की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तारीख को स्थगित करने का अनुरोध करके "हार स्वीकार कर ली है", उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं।

    विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले विज

    वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह किसी भी पार्टी का फैसला होता है। विज ने कहा कि भाजपा ने हाल ही में दो दिनों तक मैराथन बैठक की और 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा की हर सीट के लिए तीन से चार संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे।

    ये भी पढ़ें: Kaithal News: सरकारी कर्मचारी नहीं बन सकते चुनाव एजेंट, डीसी बोले- पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

    विनेश को टिकट देने पर क्या बोले हुड्डा

    गुरुवार को एजेंसी से खास बातचीत में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 'दिल टूटने वाली' पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने की वकालत की। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने पर विचार कर रही है, तो हुड्डा ने इस सवाल को काल्पनिक बताकर खारिज कर दिया।

    महिलाओं पर बंद हो अत्याचार- विज

    महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में बात करते हुए विज ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बंद होने चाहिए, इसके लिए कोई भी कानून बने, लेकिन इसके साथ ही राजनेताओं, समाजशास्त्रियों और धर्मगुरुओं को समाज को जागरूक भी करना चाहिए। अगर ऐसे मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाते हैं और अपराधी को फांसी की सजा मिलती है तो यह अच्छी बात है। लेकिन, कोई भी समाज को सुधारने की बात नहीं कर रहा है।

    ये भी पढ़ें: Fatehabad News: नोटिस के बाद भी नगर परिषद की दुकानों का नहीं मिल रहा किराया, अब तक सात करोड़ का बकाया