Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Sankalp Yatra: हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज, अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज करेंगे शुभारंभ

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज से अंबाला में शुरू किया जाएगा। इसका शुभारंभ गृह मंत्री अनिल विज करेंगे। अंबाला के खतौली गांव में सुबह 9 से 12 बजे तक तथा गांव बरनाला में 12 बजे से 3 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों व आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।

    Hero Image
    हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ 30 नवम्बर यानी आज शुरू किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला अंबाला में भी इस यात्रा का शुभारम्भ होगा। गांव खतौली में सुबह 9 से 12 बजे तक तथा गांव बरनाला में 12 बजे से 3 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों व आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम चरण में 10 गांवों में प्रचार

    विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से ऑडियो क्लिप के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश व आमजन को यहां पर शपथ दिलवाने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां की जायेगी। प्रथम चरण में 10 गांवों में प्रचार वाहन के माध्यम से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा।

    ये कार्यक्रम होंगे आयोजित

    आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली वितरण निगम, परिवार पहचान पत्र, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, सैल्फ हैल्प ग्रुप, फूड एंड सप्लाई, आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के स्टालों द्वारा उनके विभाग से सम्बन्धित जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उस बारे आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।

    गृह मंत्री अनिल विज होंगे मुख्य अतिथि

    कार्यक्रम में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। अधिकारियों के साथ-साथ अन्य की भागेदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रथम चरण के तहत 30 नवम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव खतौली में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव बरनाला में, 01 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव भूरेवाला में सामुदायिक भवन में होगा।

    यह भी पढ़ेंः 'अमेरिका में पन्नू की हत्या की साजिश से संबंधित आरोप की जांच कराएगा भारत', बागची बोले- एक समिति का किया गया गठन