सोने की अंगूठी और चेन हड़पने के लिए बना बैंक मैनेजर, 98 हजार का चूना लगाया
जागरण संवाददाता अंबाला स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के चीफ मैनेजर को अंगूठी और चे

जागरण संवाददाता, अंबाला
स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के चीफ मैनेजर को अंगूठी और चेन गिफ्ट करने का झांसा देकर आभूषण तो ले लिए, लेकिन पेमेंट लेने गए युवक को उस नाम का कोई व्यक्ति बैंक में नहीं मिला, जिसने फोन किया था। शातिर ने ज्वैलर्स को 98 हजार 70 रुपये का चूना लगा दिया। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने विशाल वर्मा निवासी बाजार बस्ती राम बाजार की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में विशाल वर्मा ने बताया कि उनके पास 22 मार्च को मोबाइल नंबर 7719639226 से मैसेज आया । मैसेज करने वाले ने अपने आपको विजय कुमार एसबीआइ का मैरेजन बताया। इसके बाद उसने एसबीआइ माडल टाउन की लोकेशन भी वाट्सअप पर भेजी। वह काल अटेंड नहीं कर पाया, जबकि उसने उसी नंबर पर काल की। काल करने वाले ने बताया कि उनके बैंक के चीफ मैनेजर माल रोड ब्रांच अंबाला कैंट की रिटायरमेंट है। उनको सोने की अंगूठी और चेन देनी है, वे कुछ डिजाइन वाट्सअप पर भेज दें। उसने वाट्सअप पर कुछ डिजाइन भेज दिए। विजय कुमार ने सोने की एक चेन व अंगूठी 18.73 ग्राम वजनी फाइनल किया। शातिर विज ने कहा कि आभूषण भेज दो, माडल टाउन ब्रांच में भुगतान कर दूंगा, पार्टी की व्यवस्था है, जिसके कारण वह आ नहीं सकता। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे विनिश वर्मा को आभूषण लेकर भेज दिया। जब वह माडल टाउन पहुंचा तो फोन पर विजय ने कहा कि पार्टी माल रोड अंबाला कैंट ब्रांच में है। यहां पर पहुंचे तो फोन पर कहा कि वह बाहर उसके ड्राइवर को आभूषण दे दे, जबकि कार का नंबर भी बताया। उसने आभूषण चालक को दे दिए। दोबारा विजय को फोन किया, तो वह बंद मिला। बैंक के भीतर गया और विजय कुमार के बारे में पूछा तो बताया कि इस नाम से स्टाफ में कोई भी व्यक्ति नहीं है। विनिश बाहर आया तो देखा कि जिसे आभूषण दिए थे, वह फरार हो चुका था।
समय - 11:24 बजे
फाइल संख्या 1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।