'देश पर हाइड्रोजन बम छोड़ने जैसी बातें कर रहे हैं...' ,राहुल गांधी की PC पर अनिल विज ने जताई नाराजगी
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की हाइड्रोजन बम वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ऐसे नेता हैं जो अपने ही देश पर ऐसे बम गिराने की बात कर रहे हैं जो कि गैर-जिम्मेदाराना है। विज ने कहा कि विपक्ष को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का हक है पर ऐसी भाषा देश में डर पैदा कर सकती है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हाईड्रोजन बम इत्यादि की टिप्पणी पर तीखी नाराज़गी जताई और कहा कि “राहुल गांधी ऐसे पहले नेता हैं जो अपने ही देश पर हाइड्रोजन बम छोड़ने जैसी बातें कर रहे हैं। यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना और देशहित के खिलाफ है।”
आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। लेकिन जिस तरह की नकारात्मक शब्दावली का वे प्रयोग कर रहे हैं, वह बिल्कुल उचित नहीं है।
“देश के संदर्भ में ‘हाइड्रोजन बम’ और ‘एटम बम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल जनता के मन में भय और भ्रम पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना है, लेकिन ऐसी बयानबाज़ी देशहित में नहीं है”।
यह भाषा दर्शाती है राहुल की नकारात्मक सोच
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को अपने आरोपों के समर्थन में सबूत प्रस्तुत करने चाहिए, लेकिन इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल केवल नकारात्मक सोच को दर्शाती है। विज ने कहा कि ''राहुल गांधी जी पर नकारात्मकता इतनी हावी हो चुकी है कि अब उनकी शब्दावली भी नकारात्मक हो गई है। यही वजह है कि वे अच्छे शब्दों की बजाय देश को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।"
एक्स हैंडल पर किया पोस्ट
अनिल विज ने आज अपनी एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘‘राहुल गांधी जी विश्व के पहले ऐसे राजनेता हैं जो अपने ही देश में एटम बम और हाइड्रोजन बम गिराने की भावना रखते हैं । आप को पत्रकार वार्ता में कुछ भी बात रखने का अधिकार है। यदि आपकी भावना अच्छी है तो आप इसी बात के लिए कोई और शब्दावली इस्तेमाल कर सकते थे परन्तु हकीकत यह है कि आप पर नकारात्मकता इतनी हावी हो चुकी है कि न आप अच्छा सोचते हैं और न ही अच्छा बोलते हैं’’।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि “वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है।” इससे पहले उन्होंने 7 अगस्त और 11 सितंबर को भी वोट चोरी के मुद्दे पर प्रेस से बात करते हुए “डायनामिक एक्सप्लोसिव सबूत” पेश करने की बात कही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।