'ये मेरे लिए मरने जैसा...', युवती से छेड़छाड़ मामले में विज का पारा हाई, मनचलों के सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया
अंबाला में युवती से छेड़छाड़ के मामले में मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने पुलिस को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बाजार में उनका सिर मुंडवाकर परेड कराई। आरोपियों ने कान पकड़कर माफी मांगी और आगे से ऐसी हरकत न करने का वादा किया। विज ने कहा कि वे अपने शहर में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के अंबाला में युवती का पीछा करना तीन लोगों को भारी पड़ा। दरअसल, इन तीनों ने पीड़िता का पीछा कर उसे परेशान किया। यही नहीं उन्होंने युवती के परिवार के साथ भी मारपीट की। जब इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। परिवहन मंत्री अनिल विज हरकत में आए और फटकार लगाते हुए इस बाबत आदेश दिया कि आरोपियों को तुंरत गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस बीच पुलिस ने आरोपियों की बाजार के बीच सिर मुंडवा कर परेड कराई। आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते रहे। आरोपियों ने कहा कि आगे से किसी लड़की की तरफ नहीं देखेंगे।
क्या है पूरा मामला?
अंबाला कैंट की एक युवती को से गाली गलौज और फिर स्वजनों से मारपीट के मामले में विज का तल्ख अंदाज देखने को मिला। उन्होंने एसएचओ से सख्त लहले में कहा कि लड़कियां शहर में आ-जा न सके, मैं अपने शहर में ये होने नहीं दूंगा। ये मेरे और तेरे लिए मरना है।
विज वीरवार को अपने आवास पर अंबाला कैंट के लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस मामले में उन्होंने कैंट एसएचओ को कहा कि जिन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनको अदालत में पेश किया जाए। यही नहीं इनको पैदल सड़क से ले जाया जाए।
मनचलों ने अश्लील भाषा का किया इस्तेमाल
अंबाला छावनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दंपति ने मंत्री विज को अपनी शिकायत दी थी। दंपत्ति ने बताया कि उनकी बेटी गत शाम कोचिंग सेंटर से घर वापस लौट रही थी। तभी दो युवकों ने उनकी बेटी का पीछा गया और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर युवती ने माता-पिता को तुरंत फोन करके मौके पर बुला लिया। युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने मौके से डायल 112 को फोन कर पुलिस बुलाई।
कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची मगर इससे पहले ही युवकों ने परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद वह रात्रि सिविल अस्पताल मेडिकल कराने पहुंचे तो वहां भी करीब 15 युवक इकट्ठा हो गए जोकि उन्हें गोलियों से मारने की धमकी दे रहे थे। विज ने इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कैंट थाने के एसएचओ को मौके पर तलब किया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।