रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले अनिल विज, घरेलू हवाई अड्डे के लिए सड़क चौड़ीकरण समेत अंबाला कैंट के लिए रखी तीन मांग
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अंबाला छावनी के लिए कई विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल के विस्तार के लि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवर को दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान विज ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी के लिए तीन मांगे रक्षा मंत्री के समक्ष रखी।
इनमें प्रमुख सिविल अस्पताल विस्तार हेतु सैन्य भूमि लेने, अंबाला छावनी घरेलू हवाई अड्डा आने-जाने हेतु फोरलेन मार्ग बनाने तथा सैन्य क्षेत्र के साथ लगती सड़कों को चौड़ा करना शामिल है।
रक्षा मंत्री से सैन्य जमीन देने का किया आग्रह
विज ने अंबाला छावनी में सिविल व कैंसर अस्पताल विस्तार के लिए इसके साथ लगती सेना की जमीन हरियाणा सरकार को देने के लिए निवेदन किया। गौरतलब है कि सिविल अस्पताल परिसर में 9 मई 2022 में अटल कैंसर अस्पताल की शुरूआत की गई थी।
अब यहां बड़ी संख्या में आसपास सात राज्यों के कैंसर मरीज ईलाज हेतु आ रहे हैं। मरीजों के साथ उनके तीमारदार होते हैं जिनके रहने के लिए कोई उपयुक्त जगह अभी नहीं है। विज द्वारा तीमारदारों के लिए धर्मशाला बनाने की योजना है जिसके लिए जमीन चाहिए।
छावनी सिविल अस्पताल में क्रिटिकल केयर सेंटर भी स्थापित होना है और इसके लिए राज्य सरकार की ओर से राशि भी मंजूर हो चुकी है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल में स्पाइनल इंजुरी खोलने की योजना है जिसके लिए लगभग दो से तीन एकड़ भूमि चाहिए।
इस सेंटर में रीढ़ की हड्डी से संबंधित बीमारियों के मरीजों का उपचार होगा। सेंटर खोलने की मंजूरी पूर्व में मिल गई थी। सेंटर में मरीजों की रीड की हड्डी से संबंधित सभी बीमारियों के उपचार का व्यापक प्रबंधन भी होगा।
बीसी बाजार से जीटी रोड तक फोरलेन रोड बनाने का आग्रह
विज ने अंबाला छावनी में बन चुके घरेलू हवाई अड्डे के समक्ष सेना के अधीन आने वाली रोड को फोरलेन बनाने का भी आग्रह रक्षा मंत्री से किया। बता दें कि पूर्व में विज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से ही मुलाकात कर घरेलू हवाई अड्डा निर्माण के लिए जमीन सेना से राज्य सरकार को हस्तांतरित करवाई थी।
राज्य सरकार ने रक्षा मंत्रालय को 20 एकड़ जमीन के बदले 133 करोड़ रुपए दिए थे। इसी जमीन पर घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है।
विज ने रक्षा मंत्री को अंबाला छावनी नगर परिषद और छावनी बोर्ड में कई स्थान पर जैसे बोह, बब्याल आदि की कम चौड़ी सड़कों को आगे पीछे की सड़कों के सामान चौड़ा करवाने के लिए भी कहा। दशकों पहले बनी इन सड़कों की चौड़ाई कम है जिन्हें अब चौड़ा किए जाने की जरूरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।