अंबाला से दिल्ली तक परिवहन विभाग में चला विज का जादू, मंत्री बोले- अभी दिखाया ट्रेलर पिक्चर बाकी
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपने पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन से परिवहन विभाग में बदलाव लाने की शुरुआत कर दी है। अंबाला से लेकर दिल्ली तक सभी बस स्टैंड को चमकाने का काम किया जा रहा है। पीने का पानी शौचालय साफ-सफाई बिजली पंखे लगाने के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाकर सवारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
जागरण संवाददाता, अंबाला। मंत्री बनने के पहले दिन के ट्रेलर को देखकर अंबाला से लेकर दिल्ली तक परिवहन विभाग में अनिल विज का जादू चला है।
इस रूट पर सभी बस स्टैंड को चमकाने का काम किया जा रहा है, पीने का पानी, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली पंखे लगाने के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाकर सवारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही हैं।
जब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर पैसा खर्च किया है तो इसकी सुविधा लोगों को जरूर मिलनी चाहिए। परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम राज्यमंत्री अनिल विज ने छावनी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में बोलते हुए यह बात कही।
बैठकों से पहले कैबिनेट मंत्री ने तैयार की स्क्रिप्ट
यह भी पढ़ें- 'लीव द रूम...', कौन-कौन आएं हैं शक्लें देख लेने दें; जब अनिल विज ने शपथ लेने के बाद अधिकारियों की लगाई क्लास
देश की संस्कृति को समाप्त करना चाहती है दिल्ली सरकार
यह भी पढ़ें- दीवाली के बाद दमघोंटू हुई हरियाणा की हवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, सांस लेने लायक नहीं हैं ये 9 शहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।