Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला से दिल्ली तक परिवहन विभाग में चला विज का जादू, मंत्री बोले- अभी दिखाया ट्रेलर पिक्चर बाकी

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 09:37 PM (IST)

    हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपने पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन से परिवहन विभाग में बदलाव लाने की शुरुआत कर दी है। अंबाला से लेकर दिल्ली तक सभी बस स्टैंड को चमकाने का काम किया जा रहा है। पीने का पानी शौचालय साफ-सफाई बिजली पंखे लगाने के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाकर सवारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

    Hero Image
    Haryana News: अंबाला से लेकर दिल्ली तक परिवहन विभाग में अनिल विज का जादू

    जागरण संवाददाता, अंबाला। मंत्री बनने के पहले दिन के ट्रेलर को देखकर अंबाला से लेकर दिल्ली तक परिवहन विभाग में अनिल विज का जादू चला है।

    इस रूट पर सभी बस स्टैंड को चमकाने का काम किया जा रहा है, पीने का पानी, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली पंखे लगाने के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाकर सवारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही हैं।

    जब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर पैसा खर्च किया है तो इसकी सुविधा लोगों को जरूर मिलनी चाहिए। परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम राज्यमंत्री अनिल विज ने छावनी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में बोलते हुए यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठकों से पहले कैबिनेट मंत्री ने तैयार की स्क्रिप्ट

    कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन, श्रम व उर्जा विभाग का मंत्री बनने के बाद विभागीय अधिकारियों को केवल ट्रेलर ही दिखाया है लेकिन पिक्चर दिखाना अभी बाकी है। इन विभागों की बैठक 5, 6 व 7 नवंबर को रखी गई हैं।

    यह भी पढ़ें- 'लीव द रूम...', कौन-कौन आएं हैं शक्लें देख लेने दें; जब अनिल विज ने शपथ लेने के बाद अधिकारियों की लगाई क्लास

    इन बैठकों में विभागीय विकास कार्यों को तेज गति से आगे ले जाने और लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। इससे पहले 4 नवंबर को कार्यकर्ताओं व नागरिकों का धन्यवाद करने के लिए कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

    देश की संस्कृति को समाप्त करना चाहती है दिल्ली सरकार

    कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश में पहली बार लोग दो दिन दिवाली मना रहें हैं।  इस दिवाली से पहले 500 साल के बाद श्री रामलला अयोध्या में विराजे हैं, इसलिए पूरा देश इस जश्न में डूबा हुआ है। इस पावन पर्व पर लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और खूब पटाखे जला रहें हैं।

    उन्होंने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार देश की संस्कृति को समाप्त करना चाहती हैं। इस सरकार के नुमाइंदे लार्ड की नीतियों का अनुसरण कर रहें हैं।

    इन नीतियों का अनुसरण कर देश की संस्कृति व तीज त्योहारों को दिल्ली सरकार खत्म करना चाहती है लेकिन हजारों वर्ष पुरानी इस देश की संस्कृति व आस्था पर कोई प्रहार न करें, सभी अपना-अपना काम करें।

    यह भी पढ़ें- दीवाली के बाद दमघोंटू हुई हरियाणा की हवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, सांस लेने लायक नहीं हैं ये 9 शहर