'पार्टी को बहुत नुकसान हो रहा है', आखिर किस बात को लेकर ऐसा बोले अनिल विज?
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से अंबाला छावनी में समानांतर भाजपा चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ऊपर वालों का आशीर्वाद प्राप्त होने की बात कहकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके इस पोस्ट से विधानसभा चुनाव में बगावत करने वालों पर इशारा किया जा रहा है जिससे पार्टी में अंदरूनी कलह की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर एक्स (ट्वीट) पर सिर्फ तीन लाइनें लिखकर राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है। विज ने लिखा अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है।
उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा कि हम क्या करें, पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है। रात साढ़े आठ बजे तक 54 हजार लोग इस मैसेज को देख चुके हैं। इस मैसेज में एक शब्द ‘आशीर्वाद’ ने राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है।
इशारा किसकी ओर है यह विज ही जानें, लेकिन इस एकमात्र शब्द ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि किसके आशीर्वाद से यह सब हो रहा है। सिर्फ 25 शब्दों के मैसेज के सभी अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। ऊपर वालों का आशीर्वाद, मतलब सीनियर नेता पर इशारा है।
विधानसभा चुनाव में अंबाला छावनी में बगावत करने वाले बेनक़ाब हो चुके हैं लेकिन उनको ही ऊपर का आशीर्वाद मिला हुआ है जिस पर विज का इशारा लग रहा है।
बता दें कि विज के बयानों में पहले भी यह साफ है कि कैंट में एक ऐसा गुट है, जो समानांतर रूप से पार्टी में रहते हुए काम कर रहा है।
यह पहला मौका नहीं है, जब विज ने इस तरह के सवाल उठाए हैं। विज ने अपनी सरकार पर भी हमला किया था। यह कहा था कि सीएम बनने के बाद नायब सिंह सैनी उड़नखटोले पर हैं। यही नहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी के ही कुछ नेताओं के साथ अफसरों ने विज को हराने का प्रयास किया था।
इतना ही नहीं सीएम सैनी के समर्थकों की फोटो तक वायरल की थी, जिसमें विधानसभा चुनावों के दौरान उनके खिलाफ चुनाव में उतरीं चित्रा सरवारा के साथ यह नेता नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।