Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल में अंबाला के वैभव अरोड़ा ने झटके दो विकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 01:53 PM (IST)

    वैभव अरोड़ा द्वारा स्केटिग से शुरू किया गया खेलों में सफर इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) तक पहुंच गया। रविवार को पंजाब किग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिग्स के बीच मैच में वैभव को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला।

    Hero Image
    आइपीएल में अंबाला के वैभव अरोड़ा ने झटके दो विकट

    जागरण संवाददाता, अंबाला : वैभव अरोड़ा द्वारा स्केटिग से शुरू किया गया खेलों में सफर इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) तक पहुंच गया। रविवार को पंजाब किग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिग्स के बीच मैच में वैभव को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बालिंग के लिए उतरे अंबाला के वैभव अरोड़ा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटका कर जीत की नींव रखी। वैभव ने रोबिन उत्थप्पा व मोइन अली के विकेट लिए। अली को तो वैभव ने खाता भी खोलने नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन वैभव की इस नई पारी से काफी उत्साहित दिखाई दिए। जैसे ही मैच शुरू हुआ स्वजन टीवी के सामने जमकर बैठ गए। पंजाब ने पहले बैटिग की और इस पारी में वैभव को भी बल्लेबाजी का मौका मिला। वैभव ने दो गेंद खेलते हुए एक रन स्कोर किया और नाटआउट रहा। मैच देखने के लिए वैभव की दादी कृष्णा देवी, पिता गोपाल अरोड़ा, मां ममता अरोड़ा, ताया बलदेव राज अरोड़ा, ताई रजनी अरोड़ा, भाई नमन व सुशांत मौजूद रहे।

    ----------- स्कूल में स्केटिग में चमकाया नाम स्वजनों ने बताया कि वैभव अरोड़ा ने स्केटिग से शुरुआत की थी। उसने क्वाड और इनलाइन ईवेंट में नेशनल लेवल तक अपनी पहुंच बनाई और कई मेडल जीते। उल्लेखनीय है कि वैभव ने रणजी ट्राफी में हिमाचल की ओर से बीते दिनों पंजाब के खिलाफ मैच खेला था।

    ------- पहले मैच में नहीं मिला था मौका आइपीएल के पहले मैच में वैभव अरोड़ा को खेलने का मौका नहीं मिला। स्वजनों को उम्मीद थी कि लेकिन इसके लिए उनको इंतजार करना पड़ा। रविवार को चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ वैभव अरोड़ा मैदान में उतरा। बल्लेबाजी में नाटआउट रहते हुए एक रन स्कोर किया।

    comedy show banner