Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला के नामी फीनिक्स क्लब में शॉर्ट्स पहनकर आए इंजीनियर, रोकने पर काटा गया बिजली कनेक्शन, विज ने किया सस्पेंड

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:04 PM (IST)

    फीनिक्स क्लब में शॉर्ट्स पहनकर आए बिजली विभाग के एक्सईएन हरीश गोयल को क्लब पदाधिकारियों ने रोका तो उन्होंने क्लब की बिजली काट दी। क्लब ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज से शिकायत की। विज ने एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश दिए और स्पष्टीकरण मांगा। क्लब के प्रधान ने बताया कि गोयल अनुचित पोशाक में थे और नियमों का पालन करने पर उन्होंने बदले की भावना से बिजली काटी।

    Hero Image
    फीनिक्स क्लब में पहुंचे बिजली विभाग के एक्सईएन व उनके साथ आए लोगों से बात करता स्टाफ। इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला के नामी फीनिक्स क्लब में शॉर्ट्स में आना बिजली विभाग के एक्सईएन नारायणगढ़ हरीश गोयल को महंगा पड़ गया। क्लब पदाधिकारियों द्वारा विरोध करने पर एक्सईएन ने क्लब की बिजली काट दी। इसकी शिकायत क्लब पदाधिकारियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज को दी, जिस पर विज ने एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर स्पष्टीकरण की नोटिंग चढ़ा विभाग के एसीएस को मार्क की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट्स में क्लब पहुंचे हरीश गोयल

    शिकायत क्लब के प्रधान शैलेंद्र खन्ना शैली द्वारा दी गई थी। उन्होंने बताया कि 30 जून देर शाम को हरीश गोयल अनुचित पोशाक पहने हुए थे, जबकि उनके साथी शॉर्ट्स में क्लब परिसर में पहुंचे। क्लब के नियमों के अनुसार इस तरह की पोशाक में प्रवेश सख्त वर्जित है।

    क्लब के दो कर्मचारियों ने विनम्रतापूर्वक उन्हें ड्रेस कोड नीति के बारे में बताया और प्रवेश देने से इनकार कर दिया। सभी सदस्यों और आगंतुकों के लिए मानक प्रक्रिया है। नियमों का सम्मान करने के बजाय, एक्सईएन गोयल ने अनियंत्रित व्यवहार प्रदर्शित किया और कर्मचारियों द्वारा नियमों का पालन करने पर नाराजगी जताई।

    इसके बाद, और बदले की भावना से उन्होंने जानबूझकर क्लब की बिजली आपूर्ति काट दी, जिससे क्लब के सदस्यों और संचालन को अनावश्यक परेशानी और व्यवधान हुआ। क्योंकि लगभग 50 परिवार क्लब के विभिन्न स्थानों पर क्लब में अपना भोजन कर रहे थे।

    'यह मामला गंभीर, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

    व्यक्तिगत प्रतिशोध के लिए आधिकारिक अधिकार का इस तरह का दुरुपयोग बहुत चिंताजनक है। एक्सईएन ने क्लब के मैनेजर बलिंदर सिंह को उनके द्वारा किए गए फोन काल से स्पष्ट है जिसमें उसने कहा कि क्या बात है आपकी लाइट चली गई और जनरेटर चल रहा है कैसा लग रहा है।

    ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और पब्लिक सर्वेंट द्वारा ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने तथा उसका स्पष्टीकरण मांगने के आदेश जारी किए हैं।एस को मार्क