Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala News: बहाली की मांग को लेकर शंभू बार्डर पर डटी ट्रक यूनियन, हरियाणा से पंजाब में वाहनों की एंट्री रुकी

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 12:20 PM (IST)

    पंजाब में बहाली की मांग पर अड़े ट्रक यूनियन की हड़ताल अभी तक जारी है जिसके चलते हरियाणा पंजाब सीमा शंभू बार्डर पर यूनियन ने जाम लगाया हुआ है। रविवार को नेशनल हाईवे पर हरियाणा से पंजाब में वाहनों की एंट्री नहीं हो सकी। इसका असर लोगों पर पड़ा।

    Hero Image
    हरियाणा-पंजाब की सीमा पर लंगर लगाते किसान।

    अंबाला शहर, जागरण संवाददाता। पंजाब में बहाली की मांग पर अड़े ट्रक यूनियन की हड़ताल अभी भी जारी है, जिसके चलते हरियाणा पंजाब सीमा शंभू बार्डर पर ट्रक यूनियन ने जाम लगाया हुआ है। ऐसे में रविवार को भी नेशनल हाईवे पर हरियाणा से पंजाब में वाहनों की एंट्री नहीं हो सकी। मजबूरी में वाहन चालकों को चंडीगढ़ वाया पंजाब या फिर अन्य लिंक रोड से निकलना पड़ा। लोगों को भी पैदल सफर तय करना पड़ा।।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ट्रक यूनियन की पंजाब सरकार से मांगों को लेकर तीन बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। यूनियन की बहाली की मांग को लेकर ट्रक आपरेटर यूनियन ने शुक्रवार रात हाईवे जाम कर दिया। इसका असर लोगों पर पड़ रहा है।

    चंडीगढ़ व घन्नौर के रास्ते से डायवर्ट की ट्रैफिक

    अंबाला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को वाया लालड़ू, बनूड़, जीरकपुर से और अंबाला से पटियाला जाने वाली ट्रैफिक को वाया घनौर, बहादुरगढ़ होकर निकाला जा रहा है। लोगाें को परेशानी हो रही है।

    मुरथल टोल फ्री कराने की मांग

    मुरथल टोल फ्री कराने की मांग को लेकर लल्हेड़ी, बड़ी व सनपेड़ा के ग्रामीण रविवार को टोल अधिकारियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से टोल को पहले की तरह निशुल्क किए जाने की मांग की। लोगों ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की और कुछ देर के लिए टोल को सभी वाहनों के लिए फ्री करा दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि पहले आसपास के गांवों का टोल फ्री था, जिनमें उनके गांव भी शामिल थे। अब टोल कर्मी उन्हें आइडी दिखाने के बावजूद भी टोल से गुजरने नहीं देते।

    उन्होंने मांग की है कि पहले की तरह आसपास के ग्रामीणों के लिए पूरी तरह से टोल को निशुल्क करना चाहिए। इस पर टोल अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि टोल को फ्री करने का अधिकार उनके पास नहीं है। वे कंपनी के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे।

    यह भी पढ़ें-Dharmshala Politics: शीतकालीन सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी करें अधिकारी : चंद्र कुमार