Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala Truck Fire: बिजली की तार की चपेट में आने से डंपर में लगी आग, ट्रक से नीचे उतरते ही गई चालक की जान

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 02:24 PM (IST)

    अंबाला के थाना मुलाना क्षेत्र में एक डंपर बिजली की तार से टकरा गया जिससे लगी आग में चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा शनिवार-रविवार देर रात की बताई जा रही है।

    Hero Image
    अंबाला में दोसड़का के पास जलता डंपर।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। थाना मुलाना क्षेत्र में एक डंपर बिजली की तार से टकरा गया, जिससे लगी आग में चालक जिंदा जल गया। चालक की पहचान बलजीत सिंह निवासी गांव जलूबी के रूप में हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू जरूर पाया, लेकिन चालक को बचने का मौका तक नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा शनिवार-रविवार देर रात मुलाना थाना क्षेत्र के दोसड़का के पास सर्विस लेन पर करीब तीन बजे का है।

    चालक डंपर में रेत लोड करके ला रहा था। उसके द्वारा डंपर का पिछला हिस्सा लीवर से उठाया गया, ताकि रेत को उतारा जा सके।

    यह भी पढ़ें: Jhajjar Crime: पत्नी से मामूली कहासुनी के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, बेटा-बेटी के साथ खुद भी लगाई फांसी,जानें विवाद

    ट्रक से नीचे उतरते ही गई चालक की जान

    लेकिन पिछले हिस्से को नीचे करना वह भूल गया। उसकी यही भूल जान पर बन आई। चालक ने जब डंपर को चलाया तो पिछला हिस्सा तारों से टकरा कर वहीं अटक गया। यह देखने के लिए जैसे ही वह नीचे उतरा और पैर जमीन से टकराया तो वह अर्थ के संपर्क में आ गया।

    देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदला

    जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदल गया। साथ ही जलकर राख हो गया। शव भी पूरी तरह से जल गया।

    यह भी पढ़ें: Karnal: रंजिश के चलते दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से किया हमला; तीन घायल