Ambala: गृह मंत्री विज के एस्कॉर्ट में तैनात एसआई को विदेशी नंबर से मिली धमकी, पत्नी के शामिल होने की आशंका
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज की एस्कार्ट में तैनात कमांडो यूनिट के एसआइ अमनप्रीत सिंह निवासी गांव हिम्मतपुरा थाना टोहाना जिला फतेहाबाद इंटरनेशनल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। आस्ट्रेलिया के नंबर से यह धमकी आई है जबकि अब पुलिस एंबैसी से पत्राचार करने की तैयारी है।

अंबाला, जागरण संवाददाता । प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की एस्कार्ट में तैनात कमांडो यूनिट के सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) अमनप्रीत सिंह निवासी गांव हिम्मतपुरा थाना टोहाना जिला फतेहाबाद इंटरनेशनल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। आस्ट्रेलिया के नंबर से यह धमकी आई है, जबकि अब पुलिस एंबैसी से पत्राचार करने की तैयारी है।
पंजाब के मोगा से भी आई थी काॅल
इन नंबरों में से जिससे एक काल आई है, उनमें एक नंबर मोगा पंजाब का है। पड़ाव थाना पुलिस ने अमनप्रीत की शिकायत पर लाली उर्फ बलविंदर और कुलवंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह दोनों आस्ट्रेलिया में रहते हैं। पुलिस आगामी जांच कर रही है। मामला पारिवारिक विवाद को निपटाने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा पंचायत करवाने से जुड़ा है।
यह है मामला
अमनप्रीत ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस की कमांडो यूनिट में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात है। उसकी ड्यूटी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की एस्कार्ट में लगी है, जबकि वह अंबाला कैंट में अपनी ड्यूटी पर रहता है। उन्होंने बताया कि उसका रिश्तेदार कुलदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव बडरुखा जिला संगरूर पंजाब आस्ट्रेलिया में गया है। उसकी शादी नवदीप कौर निवासी गांव ओघड थाना लोहारा जिला मोगा पंजाब से नौ साल पहले हुई थी। उसके पास छह साल का बच्चा है।
नवदीप कौर ने छह साल पहले अपने भाई लाली को आस्ट्रेलिया बुला लिया था। कुछ समय से सोनू की अपनी पत्नी नवदीप कौर के साथ अनबन है और वह अलग होकर अपने भाई के साथ रह रही है, जबकि बच्चा भी उसके पास है। उन्होंने बताया कि साेनू के पिता की तबीयत खराब होने पर उसने अपने पिता को आस्ट्रेलिया बुला लिया और वे वहीं पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि विवाद निपटाने के लिए चार जनवरी 2023 को नवदीप कौर के गांव में पंचायत करवाई। इसी से नवदीप और लाली उससे रंजिश रखने लगे।
फोन पर लगातार मिल रही धमकियां
अमनप्रीत ने बताया कि उसके खिलाफ लगातार फोन आ रहे हैं और उसके साथ गाली गलौच की जाती है व अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं। यही नहीं आरोपित उसे धमकी दे रहे हैं उसके कई खाड़कुओं (आतंकवादियों) से संबंध हैं और उसकी सुपारी देकर हत्या करवा देगा। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में बैठा लाली अपने मामा कुलवंत सिंह के माध्यम से उस पर हमला करवा सकता है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एंबेसी से करेंगे पत्राचार
जांच अधिकारी जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई थी, जबकि एक नंबर मोगा का भी है। आरोपित आस्ट्रेलिया में बैठे हैं और अब एंबेसी से पत्राचार कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।