Haryana News: अंबाला सड़क हादसे में 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत, अग्रसेन चौक के पास हुआ हादसा
अंबाला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 51 वर्षीय लाल चंद की मौत हो गई। वह सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अग्रसेन चौक के पास एक ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। लाल चंद नगर निगम में प्यून थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। कंच घर में रहने वाले 51 वर्षीय लाल चंद की सड़क हादसे में वीरवार को मौत हो गई। वह सुबह आठ बजे बाइक लेकर ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही अग्रसेन चौक के पास पहुंचे तो ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी।
गंभीर हाल में लाल चंद को जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने शहर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
उधर, शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों बच्चे ही कुंवारे हैं। लाल चंद नगर निगम में बतौर पीयून ठेका प्रथा पर लगा हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।