Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता में बेस्ट डिवीजन तो ए-1 कैटेगरी में छावनी स्टेशन को मिली उत्कृष्ट शील्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 11:51 PM (IST)

    स्वच्छता में अव्वल रहने पर अंबाला डिवीजन को बेस्ट डिवीजन शील्ड से नवाजा गया है। ए-1 कैटेगरी के तहत साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं के तहत उत्कृष्ट रेलवे स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वच्छता में बेस्ट डिवीजन तो ए-1 कैटेगरी में छावनी स्टेशन को मिली उत्कृष्ट शील्ड

    अलग-अलग कैटेगरी में 16 शील्ड से नवाजे गए डीआरएम व विभागीय अधिकारी, 67 वें रेल सप्ताह में 25 उत्कृष्ट कर्मचारी भी हुए सम्मानित

    जागरण संवाददाता, अंबाला : स्वच्छता में अव्वल रहने पर अंबाला डिवीजन को बेस्ट डिवीजन शील्ड से नवाजा गया है। ए-1 कैटेगरी के तहत साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं के तहत उत्कृष्ट रेलवे स्टेशन का सम्मान अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को मिला। डीआरएम जीएम सिंह के नेतृत्व में अंबाला रेल मंडल को 16 शील्ड्स से नवाजा गया। शुक्रवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्याें के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया। यह सम्मान अंबाला मंडल को 67 वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान मिला। इस अवसर पर दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और अंबाला के रेल प्रबंधकों सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। रेल सप्ताह समारोह के दौरान अकाउंट्स डिपार्टमेंट शील्ड के तहत वर्कशाप अकाउंट्स शील्ड जगाधरी वर्कशाप को दी गई। इसी प्रकार डिवीजन क्लीननेस ट्राफी के तहत अंबाला मंडल को बेस्ट डिवीजन ट्राफी,बेस्ट स्टेशन ए-1 कैटेगरी के तहत अंबाला स्टेशन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन शील्ड अंबाला, लोको एफिशिएंसी शील्ड, सिविल इंजीनियरिग शील्ड के तहत व‌र्क्स एंड होर्टिकलचर, ट्रैक शील्ड व ब्रिज शील्ड, ओवरआल सिविल इंजीनियरिग एफिशिएंसी शील्ड, वर्कशाप एफिशिएंसी शील्ड जगाधरी वर्कशाप, बेस्ट कोचिग डिपो चंडीगढ़, आपरेटिग विभाग एफिशिएंसी शील्ड, रैक एंड टर्मिनल शील्ड, इस्टैब्लिशमेंट वर्क इन डिवीजन, सिग्नल मेंटेनेंस शील्ड, बेस्ट मेंटेन रनिग रूम शील्ड सहारनपुर, स्क्रैप मैनेजमेंट शील्ड जगाधरी वर्कशाप को दी जाएगी। इसके अलावा इनोवेटिव शील्ड, इकोनामी शील्ड, बेस्ट इंप्रूव्ड डिवीजन शील्ड, जनरल मैनेजर एक्सीलेंस शील्ड व बेस्ट डिवीजन की शील्ड प्रदान की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------

    मंडल के 29 कर्मचारी हुए सम्मानित

    उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार से नवाजा गया। इसमें रेल प्रबंधक सेल के अधिकारी हरविदर सिंह, वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी विवेक शर्मा व हरि मोहन, डिप्टी सीटीआई सिमरनजीत सिंह वालिया, सीबीएस गौरव सक्सेना, डीओएम आरिश बंसल, प्वाइंट्समैन रमेश कुमार, टीआई सेफ्टी जनकराज, अधीक्षक विक्रमजीत सिंह,एडीएफएम शाहानक भट्ट सहित वरुण शर्मा, विजेंद्रा, राजकुमार सिंह, संजय कुमार वर्मा, मनोज कुमार कश्यप, प्रदीप कुमार, हरनाम सिंह, सतीश गोंदवाल, गोपालजी चंद, अजीत सिंह, आदित्य, किश्न चंद, सुशील कुमार, राजकुमार, राम सहाय राम, राजिदर कुमार, राकेश कुमार, बसंती टेटे व भूपिदर सिंह को महाप्रबंधक सम्मान मिला।