अंबाला में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, नकली ऑटो पार्ट्स का हुआ भंडाफोड़; दुकान से खेप बरामद
अंबाला में ऑटो पार्ट्स कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचने वाले एक दुकानदार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने गांधी मोटर मार्केट स्थित एक दुकान से लुकास टीवीएस व बॉश के नकली ऑटो पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने 11 पीस 24वी सैल्फ 5 अल्टीनेटर और 3 पीस सैल्फ जब्त किए।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। ऑटो पार्ट्स कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचने का धंधा कर रहे एक दुकानदार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने गांधी मोटर मार्केट स्थित एक दुकान से लुकास टीवीएस व बाश के कंपनियों के नकली ऑटो पार्ट्स की खेप बरामद की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 पीस 24वी सैल्फ, 5 अल्टीनेटर और 3 पीस सैल्फ जब्त किए।
दिल्ली निवासी रविंद्र सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि गुरविंद्र सिंह उर्फ रिंकू, रिंकू डिस्पोजल स्टोर (दुकान नं. 76–77 गांधी मोटर मार्केट, बलदेव नगर) पर लंबे समय से नकली सामान बेच रहा है।
शिकायत के आधार पर पुलिस टीम रविंद्र सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंची। दुकान की तलाशी लेने पर अंदर कमरे से नकली पार्ट्स बरामद हुए। सभी सामान को अलग-अलग पैक कर पुलिस कब्जे में लिया गया और मौके पर गवाहों के हस्ताक्षर भी कराए गए।
टीम ने बरामद सामान को पैकिंग कर सील किया और थाना में कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जांच में पाया कि यह नकली सामान कापीराइट एक्ट और संबंधित धाराओं का उल्लंघन है। इस आधार पर 63, 65 कॉपीराइट एक्ट 1957 और धारा 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
कंपनियों के प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे नकली सामान से न केवल कंपनियों की साख को नुकसान होता है, बल्कि ग्राहकों की जान भी जोखिम में पड़ती है। ऑटो पार्ट्स की क्वालिटी से सीधे वाहन की सुरक्षा जुड़ी होती है। नकली पुर्जे लगाने से हादसे का खतरा बढ़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।