Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला पुलिस को पसंद आई महराष्ट्र की की इंटरसेप्टर गाड़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 07:37 AM (IST)

    महाराष्ट्र यातायात पुलिस द्वारा खरीदी गई नई तकनीक की इंटरसेप्टर गाड़ियां यहां की अंबाला पुलिस को काफी पसंद आई है। अंबाला पुलिस ने इन गाड़ियों को वायरल व ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंबाला पुलिस को पसंद आई महराष्ट्र की की इंटरसेप्टर गाड़ी

    -महाराष्ट्र यातायात पुलिस की नई तकनीक की इंटरसेप्टर गाड़ी की वीडियो वायरल -जिसमें ओवरस्पीड व निर्धारित सीमा से अधिक कितने लोग, बिना हेलमेट या ड्राइविग के दौरान मोबाइल बात करते हुए को तीन किलोमीटर से ट्रेस करेगी फोटो-12 व 13 सुरेश सैनी. अंबाला शहर : महाराष्ट्र यातायात पुलिस द्वारा खरीदी गई नई तकनीक की इंटरसेप्टर गाड़ियां यहां की अंबाला पुलिस को काफी पसंद आई है। अंबाला पुलिस ने इन गाड़ियों को वायरल वीडियो देखकर पसंद किया है। काफी खूबियां दिखाई गई हैं। खासकर ओवरस्पीड, व्हीकल के अंदर निर्धारित सीमा से अधिक कितने लोग, बिना हेलमेट या ड्राइविग के दौरान मोबाइल पर बात करते हुए को तीन किलोमीटर से ट्रेस कर लेती है। माना जा रहा है कि इन गाड़ियों की वीडियो को अब उच्चाधिकारियों को दिखाया जाएगा। गाड़ियों की खूबियों को पसंद किया गया तो खरीद के लिए मुख्यालय प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा। स्पीड रडार अधिक क्षमता वाला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिखाया गया है नई इंटरसेप्टर गाड़ी पहले वाली इंटरसेप्टर गाड़ियों से छोटी है तथा इसमें स्पीड रडार अधिक क्षमता वाला है। तीन किलोमीटर तक दूरी से किसी भी गाड़ी की रफ्तार को पकड़ लेता है। पहले वाली इंटरसेप्टर गाड़ियां केवल डेढ़ से दो किलोमीटर तक ही स्पीड को स्पष्ट नहीं पकड़ पाती थी। नई इंटरसेप्टर गाड़ी के कैमरे भी उच्च गुणवत्ता वाले हैं। इसके कैमरे किसी भी मौसम में स्टीक काम करने में सक्षम है।

    इस तरह चालकों को पकड़ेगी गाड़ी

    हालांकि ओवर स्पीड के वाहनों को पकड़ने के लिए पुलिस हाइवे पर खड़ी होती है, मगर एकसाथ कई वाहन आने से ओवर स्पीड वाहन ट्रेस नहीं हो पाता है। ऐसे में यातायात पुलिस से अधिकांश बच निकलते हैं। वहीं नई इंटरसेप्टर विशेष वाहन में उच्च क्षमता के कैमरे होंगे। पूरी तरह डिजिटल कार के सामने से गुजरने वाले वाहनों की कुछ क्षणों में ही पूरी जांच कैमरे में कैद हो जाएगी। वाहन की रफ्तार, चालक द्वारा लगाई जाने वाली सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविग के समय मोबाइल फोन पर बात या फिर शराब के नशे में गाड़ी चलाने इत्यादि के अपराध यह वाहन तत्काल पकड़ लेगी।

    वर्जन :

    महाराष्ट्र यातायात द्वारा ली गई नई तकनीक की इंटरसेप्टर गाड़ी वीडियो आई है। इसमें दिखाया गया की इस नई तकनीक की गाड़ी में काफी सुविधाएं है। जो ओवरस्पीड वाहनों को दूर से ही ट्रेस कर लेगी। इस वीडियो को उच्च अधिकारियों को दिखाया जाएगा। अगर पसंद आई तो खरीद के लिए प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेजा जाएगा।

    चरणजीत सिंह, एसआइ, ट्रैफिक विभाग