Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala News: पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, तीन महिलाओं सहित दो पुरुष गिरफ्तार

    By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 10:53 PM (IST)

    अंबाला छावनी में महेश नगर थाना क्षेत्र के न्यू लक्की नगर में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई डीएसपी रमेश कुमार की अगुवाई में की है। अंबाला पुलिस की छापामारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा (कॉन्सेप्ट इमेज)।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। शहर छावनी के थाना महेश नगर पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह सारा धंधा न्यू लक्की नगर के एक मकान में चल रहा था। यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार की अगुवाई में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार

    पुलिस के छापामारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस अफसरों को सूचना मिली थी कि अंबाला छावनी के न्यू लक्की नगर के एक घर में देह व्यापार का काम किया जाता है। इसी पर पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई शुरू की। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौका मिलते ही छापेमारी कर तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

    ये भी पढ़ें: CM Manohar meet PM Modi: हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, SYL सहित कई अहम फैसलों पर हुई चर्चा

    बाहर की महिलाएं करती देह व्यापार

    यह महिलाएं बाहर से आकर यहां पर देह व्यापार करती थीं। बता दें कि सितंबर में भी पुलिस ने महेश नगर थाना क्षेत्र से ही एक देह व्यापार के कारोबार का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम मनोहर लाल, कहा- बीजेपी ने खत्म किए कांग्रेस सहित चार 'सी'