Ambala: "हेलीकॉप्टर से लाऊंगा दुल्हन" ऐसा था सपना, शादी करने अंबाला कैंट पहुंचा NRI, विदाई में उमड़ा हुजूम
अमेरिका में रहने वाले अनुभव का सपना था कि दुल्हन को लेने के लिए वह हेलीकॉप्टर से जाएगा। उसका सपना अंबाला कैंट के बोह गांव में पूरा हुआ जहां से वह हेलीकॉप्टर में दुल्हन को लेने के लिए बराड़ा के गांव उगाला स्थित द एंपरर पैलेस में पहुंचा।

बराड़ा, संवाद सहयोगी : अमेरिका में रहने वाले अनुभव का सपना था कि दुल्हन को लेने के लिए वह हेलीकॉप्टर से जाएगा। उसका सपना अंबाला कैंट के बोह गांव में पूरा हुआ, जहां से वह हेलीकॉप्टर में दुल्हन को लेने के लिए बराड़ा के गांव उगाला स्थित द एंपरर पैलेस में पहुंचा।
यहां पर दूल्हे और उसके स्वजनों का लड़की पक्ष ने स्वागत किया। हालांकि हेलीकॉप्टर बाद में मौके से उड़ गया, जबकि अनुभव ने अपनी दुल्हन नेहा के साथ सात फेरे लिए और कार से वापस बोह गांव आ गया। इस शादी की चर्चा दिन भर रही, जबकि लोग भी दूल्हा दुल्हन को देखने के लिए उमड़े।
दोनों परिवार रहते है अमेरिका
जिला अंबाला के गांव बोह निवासी अनुभव का परिवार पिछले लगभग 25 वर्षों से अमेरिका में रह रहा है। इसी प्रकार दूल्हन नेहा निवासी बराड़ा के मां-बाप भी 2015 से अमेरिका में रह रहे है। दुल्हन नेहा ने एमबीए की है और वह गुरुग्राम में जॉब करती है। अनुभव अमेरिका में सैलून चलाता है। अनुभव ने बताया कि वह चाहता था कि अपनी दुल्हन को लेने के लिए वह घोड़ा गाड़ी पर नहीं बल्कि उड़न खटोले पर जाए। यह सपना पूरा हुआ, जबकि हेलीकॉप्टर के लिए साढ़े चार लाख रुपये का किराया दिया गया।
दुल्हन लेकर गांव हुआ रावाना
उन्होंने बताया कि बुधवार को 10:50 बजे हेलीकॉप्टर उड़ा और इस में दूल्हे समेत तीन स्वजन सवार हुए। करीब 11:10 बजे हेलीकॉप्टर गांव उगाला स्थित द एंपरर पैलेस में पहुंचा। यहां पर दूल्हा व उसके स्वजनों का स्वागत नेहा व उसके स्वजनों ने किया। करीब 12:05 बजे हेलीकॉप्टर वापस आ गया। फेरे लेने के बाद अनुभव अपनी दुल्हन नेहा को गाड़ी में लेकर गांव बोह की ओर रवाना हो गया।
उडन खटोले को देखने उमड़ा हुजूम
बराड़ा निवासी बलवीर कुमार की पुत्री नेहा से शादी के लिए जब उड़न खटोला से दूल्हा अनुभव शाहाबाद-बराड़ा रोड पर गांव उगाला में स्थित द-एंपरर पैलेस में उतरे तो आसपास के लोगों की भीड़ पहुंच गई। दूल्हे के हेलीकॉप्टर को देखने के बाद लड़की वालों ने कहा कि हमारा सीना भी चौड़ा हो गया क्योंकि हमारी बेटी का जीवन साथी हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आया है। दुल्हन के पिता बलबीर कुमार का कहना है कि हमारे दामाद ने हमारा सम्मान और बढ़ा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।