Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसे हमारे हवाले करो...', अनिल विज का नाम लिये बिना अभद्र टिप्पणी पर भड़के BJP कार्यकर्ता, फिर क्या हुआ?

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 08:40 AM (IST)

    अंबाला में एक युवक ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज पर अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने में जमा हो गए और युवक को सौंपने की मांग करने लगे। डीएसपी के हस्तक्षेप और युवक द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे माफ कर दिया।

    Hero Image
    विज का नाम लिये बिना अभद्र टिप्पणी पर भड़के भाजपाई (अनिल विज फाइल फोटो)

    दीपक बहल,  अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का नाम लिये बिना इशारा उनकी तरफ कर अभद्र टिप्पणी करना युवक को काफी महंगा पड़ गया।

    इस युवक की टिप्पणी के बाद भाजपाई भड़क गये और अंबाला छावनी के सदर थाने में पहुंचे और पुलिस को कहा बस इस युवक को हमारे हवाले कर दो बस...! धीरे-धीरे भाजपाईयों का जमावड़ा थाने में लगने लगा और तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी रमेश कुमार थाने पहुंचे और समझाने के प्रयास किये। करीब पौने घंटे तक बातचीत जारी रही। बाद में युवक और उनके स्वजनों ने माफी मांगी।

    युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कभी जीवन में इस तरह की अभद्र टिप्पणी किसी के भी खिलाफ नहीं करेगा। इसके बाद भाजपाईयों का गुस्सा शांत हो गया और युवक को माफ कर दिया गया।