Ambala: आस्ट्रेलिया में गीता मोहत्सव के लिए विज आज होंगे रवाना, मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने की मुलाकात
आस्ट्रेलिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा सरकार की ओर से गृह मंत्री अनिल विज पूरे कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए वे 25 अप्रैल को रवाना होंगे और 2 मई को लौटेंगे। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने विज से मुलाकात भी की।

जागरण संवाददाता, अंबाला: आस्ट्रेलिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा सरकार की ओर से गृह मंत्री अनिल विज पूरे कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए वे 25 अप्रैल को रवाना होंगे और 2 मई को लौटेंगे। आयोजन के तहत आस्ट्रेलिया की संसद एवं अन्य स्थानों पर गीता जयंती उत्सव के कार्यक्रम होंगे। इसी को लेकर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बीते दिनों विज से मुलाकात भी की थी।
आस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव एक सरकारी उत्सव नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया की लगभग 70-80 संस्थाएं मिलकर कर महोत्सव आयोजित कर रही हैं। हरियाणा सरकार व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का प्रोत्साहन उसके साथ है। इससे पहले मारीशस , इंग्लैंड और कनाडा में भी गीता महोत्सव हो चुके हैं और अब चौथा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आस्ट्रेलिया में हो रहा है।
यह है विज का टूर
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज 25 अप्रैल को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से सिडनी (आस्ट्रेलिया) के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे और अगले दिन सिडनी पहुंचेंगे। सिडनी के होटल में उनका ठहराव होगा, जबकि शाम को वे एनआरआइ सेवा सिंह के आवास पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 27 अप्रैल को कैनबरा पहुंचेंगे। इसी दिन वे आस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त के साथ डिनर कार्यक्रम में भाग लेंगे।
28 अप्रैल को कैनबरा की फेडरल पार्लियामेंट में करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
इसके बाद 28 अप्रैल को वे कैनबरा की फेडरल पार्लियामेंट में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे, जबकि इसी दिन कैनबरा के सीएम से भी मुलाकात करेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे वे सिडनी के लिए रवाना होंगे। इसी दिन सायं साढ़े चार बजे कंबरलैंड काउंसिल सिडनी द्वारा विज का स्वागत किया जाएगा, जबकि शाम को एनआरआइ गुलाटी के रात्रि भाेज में शामिल होंगे।
इसी तरह 29 अप्रैल को सिडनी में एक सेमीनार में भागीदारी करेंगे, दोपहर को शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। एक मई को सिडनी का भ्रमण करेंगे, जबकि दो मई को भारत के लिए वापस लौटेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।