Ambala News: शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बड़ी राहत, चार डिप्टी सुपरिंटेंडेंट किए गए नियुक्त; कामकाज होगा कम
अंबाला शिक्षा विभाग में चार नए डिप्टी सुपरिंटेंडेंट की नियुक्ति से कर्मचारियों को राहत मिली है। अब कुल छह डिप्टी सुपरिंटेंडेंट हो गए हैं जिनमें से तीन जिला शिक्षा अधिकारी और तीन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात होंगे। इस नियुक्ति से कार्य में पारदर्शिता आएगी और लंबित कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे। पहले केवल दो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पर ही पूरे विभाग का भार था।

जागरण संवाददाता, अंबाला। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि यहां पर चार डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नियुक्ति कर दिये गए हैं। ऐसे में अब शिक्षा विभाग में कुल छह सुपरिंटेंडेंट तैनात हो गए हैं।
इनमें से तीन डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी और तीन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात होंगे। बता दें कि अंबाला शहर स्थित शिक्षा सदन में शिक्षा कार्यालय चल रहा है।
इस कार्यालय में अभी तक दो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ही तैनात रहे हैं। जिनके कंधों पर ही पूरे विभाग का भार डाला हुआ था। लेकिन अब मुख्यालय ने चार डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ओर नियुक्ति कर दिए गए हैं।
कुल 50 कर्मचारी हुए पदोन्नत
जिला शिक्षा कार्यालय में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के छह पद ही हैं। इस तरह पूरे प्रदेश की बात करें तो कुल 50 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। जिन्हें असिस्टेंट से डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पदोन्नत कर दिया गया है। नए पद भरे जाने से काम में जहां पारदर्शिता आएगी।
कर्मचारियों पर काम का दबाव होगा कम
वहीं, काम को सही और अच्छे तरीके से किया जा सकेगा। क्योंकि कर्मियों की कमी के चलते कम कर्मचारियों पर ही काम का दबाव बन जाता है। ऐसे हालात में काम में गलती होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसमें सभी कागजात को चेक भी नहीं किया जा सकता। वहीं, जो काम लंबे समय तक लंबित होते हैं वह भी समय पर पूरे किए जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।