अनिल विज के प्रतिद्वंद्वी को दी राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी? धर्मेंद्र सूद ने खुद बताया वायरल पोस्ट का सच
अंबाला छावनी से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेश सूद को भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने की खबर वायरल हुई जो बाद में फर्जी निकली। भाजपा ने जांच में पाया कि ऐसी कोई नियुक्ति नहीं हुई है। सूद ने भी इसे फर्जी बताया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही। पार्टी और सूद दोनों ने इस पोस्ट का खंडन किया है।

दीपक बहल, अंबाला। विधानसभा चुनाव 2024 में अंबाला छावनी हलके से भाजपा के प्रत्याशी अनिल विज के प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेश सूद रिंकू को भाजपा में ही राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दे दी गई। इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई और कुछ समय बाद ही यह पोस्ट फर्जी होने की बात सामने आ गई।
पार्टी ने अपने स्तर पर जांच की और पाया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता की अंबाला छावनी से किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई। दूसरी ओर भाजपा में ही वापसी कर चुके धर्मेश सूद ने भी फेसबुक पर पोस्ट कर राष्ट्रीय प्रवक्ता की नियुक्ति को फर्जी बताया।
उन्होंने लिखा कि वे भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता हैं। मेरी फेक अप्वाइंटमेंट भाजपा में की गई है। अब यह जांच का विषय है कि इस मामले में किसने साजिश कर इस तरह की पोस्ट वायरल की और राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी। माना जा रहा है कि यह मामला पुलिस के सुपुर्द भी किया जा सकता है ताकि साइबर सैल इस पूरे मामले से पर्दा उठा सके।
अंबाला छावनी विधानसभा से सूद ने लड़ा था चुनाव
अंबाला छावनी विधानसभा से करीब बारह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें धर्मेश सूद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे थे।
भाजपा के अनिल विज को जनता का समर्थन मिला था और वे विधायक बन गए थे। इसके बाद अंबाला छावनी में निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गईं। इसी बीच धर्मेश सूद ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद सूद ने निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से ही चुनाव प्रचार किया था। हाल ही में एक उनके नाम से बनाई गई फर्जी पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी।
फेसबुक पर इस तरह से लिखा
धर्मेश सूद ने अपनी फेसबुक पर नोट लिखते हुए बताया कि मैं भाजपा का छोटा कार्यकर्ता हूं। मेरी कोई फेक अप्वाइंटमेंट बीजेपी स्पोक्सपर्सन की फर्जी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी है।
मुझे ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है और न ही मेरे पास बीजेपी से कोई ऐसी जिम्मेदारी है। मैं इस फेक पोस्ट का खंडन करता हूं। जो भी यह कर रहे हैं, उनके खिलाफ कंपलेंट पुलिस में कर रहा हूं।
कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई, फेक पोस्ट : राणा
भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। पार्टी ने अपने स्तर पर भी जांच की है और ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई और पोस्ट भी फर्जी बनाकर वायरल की गई है।
इस तरह पोस्ट आई सामने
एक पोस्ट जिसमें कमल का फूल भी नजर आ रहा है और इस में लिखा है कि धर्मेश सूद रिंकू को आधिकारिक रूप से भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, जो भाजपा का पक्ष रखेंगे। इस पोस्ट में सभी न्यूज चैनल को संबोधित करते हुए जारी किया गया है।
एफआइआर दर्ज करवाऊंगा: रिंकू
धर्मेश सूद ने कहा कि मेरे को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई और फर्जी पोस्ट मेरे सामने आई है। इसके तुरंत बाद मैंने फेसबुक पर जानकारी साझा की कि फर्जी पोस्ट डाली गई है, जिसको लेकर वे पुलिस में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी ने साजिश के तहत मुझे बदनाम करने का प्रयास किया है। इसकी साइबर सैल से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।