Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में बहाल होते ही नगर परिषद अधिकारियों ने संभाली कमान, लंबित कार्याें को पूरा करने की रूपरेखा तैयार

    By Kapil KumarEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 07:46 PM (IST)

    अंबाला नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुहाड़ ने लंबित फाइलों की लिस्ट तैयार करने के कर्मचारियों को निर्देश दिये। वहीं म्यूनिसिपल इंजीनियर हरीश ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने के लिए नेशनल हाइवे का किया मुआयना।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला नगर परिषद के चारों अधिकारी मंगलवार को बहाल हो गये हैं। इसमें कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुहाड़, म्यूनिसिपल इंजीनियर हरीश शर्मा, जेई विशाला राणा और बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश ने कार्यभार संभालते ही अपने-अपने क्षेत्र के लंबित कार्यों को गति देने के लिए रुपरेखा तैयार करनी शुरु कर दी है। वहीं कुछ अधिकारियों ने धरातल पर उतर कर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कार्यस्थलों का मुआयना भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीसी को लेकर शुरु हुई प्रक्रिया

    जहां पहले नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुहाड़ ने लंबित फाइलों की लिस्ट तैयार करने के कर्मचारियों को निर्देश दिये तो वहीं म्यूनिसिपल इंजीनियर हरीश शर्मा ने गोल चक्कर से महेशनगर इंडस्ट्रियल एरिया तक लगने वाली ट्रैफिक लाइट्स के लिए एसपी आफिस से आये कर्मचारियों के साथ चौक-चौराहों का मुआयना किया। वहीं जेई विशाल ने अधीनस्थ कर्मचारियों से स्ट्रीट लाइट्स सहित अन्य कार्यों की जानकारी हासिल की। जबकि बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश की मौजूदगी में रामबाग रोड पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई।

    एनडीसी की पेंडेंसी होगी क्लीयर

    नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रविंद्र ने बताया कि सबसे पहले एनडीसी की पेंडेंसी क्लीयर की जायेगी। इसके अलावा जो प्रमुख कार्य होंगे, उन्हें पूरा करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से मंत्रणा कर आगामी रुपरेखा तैयार की जायेगी ताकि छावनी निवासियों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

    जल्द लगेंगी ट्रेफिक लाइट्स

    नप के म्यूनिसिपल इंजीनियर हरीश शर्मा ने बताया कि अबाला-साहा नेशनल हाइवे नंबर 444-ए पर लगने वाली ट्रैफिक लाइट्स को लेकर मंगलवार को एसपी आफिस से आये अधिकारी व ट्रैफिक एक्सपर्ट के साथ मौके का मुआयना किया गया। सबसे पहले गोल चक्कर पर लगने वाली ट्रैफिक लाइट्स को लेकर मंत्रणा की गई। इसके बाद गीता गोपाल चौक, एसडी कालेज, डीएवी स्कूल व इंडस्ट्रियल एरिया जाकर सड़क पर ट्रैफिक का दबाव व अन्य जानकारी जुटाई गई। जल्द ही इसे फाइनल कर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।

    अधिकारी के अनुसार

    नगर परिषद के चारों अधिकारी मंगलवार को बहाल हो गये हैं। चारों ने अपना कार्य भी संभाल लिया है। जल्द ही लंबित मामलों का निपटान किया जायेगा। रोजाना फीडबैक भी लिया जायेगा ताकि आमजन को राहत मिल सके और छावनी में चल रहे प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो सकें।

    ---दिनेश, प्रशासक, नगर परिषद।