Ambala: विवाहिता ने सल्फास खाकर दी जान, मानसिक रूप से थी परेशान; सुसाइड नोट में एक महिला को ठहराया जिम्मेदार
Ambala Suicide Case हरियाणा के अंबाला में मानसिक रूप से तंग आकर विवाहिता ने सल्फास खाकर जान दे दी। मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें कुरुक्षेत्र की एक महिला जिसका नाम मीना है उसको अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतका ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि आरोपित महिला ने मानसिक दबाव डालकर आत्महत्या करने को मजबूर किया है।

अंबाला, जागरण संवाददाता: सदर थाना क्षेत्र के गांव मोटा माजरा की सोनिया ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कुरुक्षेत्र की एक मीना को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतका ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि आरोपित महिला ने मानसिक दबाव डालकर आत्महत्या करने को मजबूर किया है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुरुक्षेत्र के गांव फालसंडा रांगडान के जरनैल सिंह ने बताया कि वह कैथल को-आप्रेटिव शुगर मिल में नौकरी करता है। उसके पास दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा सौरव व एक बेटी सोनिया है।
बेटी सोनिया की गांव मोटा माजरा में तरविंद्र सिंह के साथ 18 नवंबर 2018 से शादी हुई थी। जिसके पास तीन साल की बेटी है। मेरी बेटी अपने ससुराल में खुशहाल थी, उसका दामाद तरविंद्र सिंह साहा फ्रूटी कंपनी में नाइट शिफ्ट में वाटर ट्रीटमेंट के पद पर है।
सोनिया ने खाया सल्फास
11 अगस्त को दामाद तरविन्द्र सिंह का फोन आया कि सोनिया ने जहर (सल्फास) खा लिया है और उसकी तबीयत खराब हो गई है। वह उल्टियां कर रही है, वह ड्यूटी से घर आ रहा है और आप भी जल्दी से आ जाओ। उसके बाद समधी जगदीश सिंह का भी फोन आया, जिन्होंने यही सूचना दी। सूचना पर मैं, बेटा सौरभ गाडी लेकर एमएम अस्पताल सद्दोपुर पहुंचे। जहां डाक्टर ने बेटी सोनिया को वेंटीलेटर पर रखा हुआ था, जो बेहोश थी। शाम को डाक्टर ने इलाज के दौरान बेटी को मृत घोषित कर दिया।
मृतका ने सुसाइड नोट में यह किया जिक्र
दामाद तरविंद्र सिंह निवासी गांव मोटा माजरा ने बेटी सोनिया का लिखा गया सुसाइड नोट दिया। जिसमें लिखा था कि ‘मैं सोनिया मेरी मौत की जिम्मेदार मीना हैं जो बाबैन से है। मुझे उसने जैसे जैसे बोला मैंने वैसे आगे पेमेंट डाली उसका मुझे नहीं पता था कि वो कहां से लेकर आती थी, पर उसने जैसे कहा बस उसके कहने पर पेमेंट डाली।
जब वो फंस गई तो मुझे ब्लैकमेल करने लगी कि मैंने तो तेरे खाता में डाली तू लाकर दे। उसने और जिस जिस से उसने ले रखे थे, उनसे मेरे पास फोन करवाने लगी। मुझे टार्चर करने लगे और मैं उन लोगों को भी नहीं जानती। बस उसके कहने पर मेरे खाता में पैसे डाले और मेरी ज्वेलरी भी उसी के पास पड़ी है। जो वह डरा धमका कर लेकर गई।
मेरी जिंदगी कर दी बर्बाद, मायका-ससुराल अनजान
मृतका ने लिखा कि बस उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और मेरे घर वालों और ससुराल ना मेरे पति को इस बारे में कुछ नहीं पता था, वो लोग अनजान थे। जिन लोगों से पैसे डलवाती थी उनसे भी फोन करवाती थी। मुझे बहुत ज्यादा टार्चर किया गया, पहले तो मुझसे आगे पेमेंट डलवाती रही बाद में मुझे ही शिकार बना दिया। मैंने जो कुछ भी खोया वो मेरे अपने पैसे थे। मैं तो उन लोगों को भी नहीं जानती, जिनसे ये पैसे डलवाती थी।
मुझे बोलती थी पैसे मांग मेरे लिये थे, वो बहुत ब्लैक मेल किया। मुझे मेरे दोनों परिवार में से किसी को कुछ नहीं पता था। इसके बारे में ऐसे बिना बात के कोई किसी के लिये अपने घर जमीन नहीं रखता। उसने बोला मैं तेरे खाता में पैसे डालूंगी तूने आगे डालने हैं। बाद में मेरे ऊपर ही इल्जाम डाल दिया, तुझे डाले तू पैसे दे। इसने मेरी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद कर दी। सबकी नजरों में गिरा दिया। मैं अपनी जिंदगी में खुश थी, इसने सब कुछ बर्बाद कर दिया।
पति से मांगी माफी
मुझे यहां मेरे मां बाप से ज्यादा प्यार मिला, आपने भी किया मुझे माफ कर देना, बस एक बार प्लीज सारी गुड़िया का ध्यान रखना अपना भी रखना, मैं आपके लायक नहीं हूं बस मेरी इतनी गलती हैं। कि मैंने उसके कहने पर डालती रही। उसने उल्टा मेरे ऊपर डाल दिया इल्जाम। सारी सारी आइ लव यू माफ कर देना। ये वाला लेटर बस प्रिंस के लिये बस आप पढ़ना इसको।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।