Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में रही देशभक्ति के गीतों की गूंज, देशप्रेम की मिसाल बनीं प्रस्तुतियां; SDM विनेश कुमार ने किया ध्वजारोहण

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:53 PM (IST)

    अंबाला छावनी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम विनेश कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसडीएम ने स्वतंत्रता दिवस को देशवासियों की भावना का प्रतीक बताया और वीर जवानों को नमन किया।

    Hero Image
    छावनी में रही देशभक्ति के गीतों की गूंज, देशप्रेम की मिसाल बनीं प्रस्तुतियां

    जागरण संवाददाता, अंबाला। छावनी में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम के रूप में धूमधाम से मनाया गया। एसडी कालेज परिसर में आयोजित समारोह में एसडीएम विनेश कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीरों को श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यातिथि का भव्य स्वागत तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार सुनील कुमार और ईओ देवेंद्र नरवाल सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। समारोह में उनके साथ धर्मपत्नी निशा कंबोज, पुत्र वेदार्थ और पुत्री इनारा भी उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महज एक तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों देशवासियों की भावना का प्रतीक है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई-आपरेशन सिंदूर और आपरेशन महादेव- का जिक्र करते हुए वीर जवानों को नमन किया।

    इन्होंने दी प्रस्तुतियां

    समारोह में विभिन्न स्कूलों की प्लाटूनों ने बेहतरीन मार्चपास्ट कर दर्शकों का मन मोहा। परेड कमांडर पीएसआइ सुनील की अगुवाई में एसआई सुभाष चंद्र (हरियाणा पुलिस), एसडी कॉलेज एनसीसी के प्रिंस, गर्ल्स एनसीसी की आंचल, आइटीआइ, पालिटेक्निक व एसए जैन कालेज की एनसीसी टीम के सीनियर अंडर आफिसर पवन कुमार, जूनियर डिवीजन एनसीसी के नंद लाल (गीता विद्या मंदिर), कननप्रीत (आर्मी पब्लिक स्कूल), अमन (पुलिस डीएवी स्कूल), अनिरुद्ध (एसडी कॉलेज एनएसएस), अनुरिया कुमारी (यूथ रेडक्रॉस), तराषा वर्मा (एसडी कन्या महाविद्यालय बैगपाइपर बैंड) ने नेतृत्व किया।

    मास पीटी में भाग लेने वाले विद्यालय

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार, मैन बाजार, पीएमश्री माडल संस्कृति स्कूल रामबाग रोड, बकरा मार्केट, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एसडी कन्या महाविद्यालय, एसडी स्कूल हील रोड, बीडी एसडी स्कूल।

    सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक:

    • राजस्थानी नृत्य: नंद लाल गीता विधा मंदिर
    • देशभक्ति गीतों पर नृत्य: एमएम इंटरनेशनल व तनेजा पब्लिक स्कूल
    • हरियाणवी नृत्य: मेजर आरएन कपूर डीएवी व टेंडर हार्ट स्कूल
    • बिहू नृत्य: डीसी माडल स्कूल
    • पंजाबी भांगड़ा: दी एसडी विद्या स्कूल