Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्वीमिंग पूल बंद है, DSO पर कार्रवाई करो'; अनिल विज ने खेल मंत्री को लगा दिया फोन, कहा- चिंता न करें शाम से...

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    अंबाला कैंट का अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल टेंडर न होने से बंद है। बच्चों की शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने खेल मंत्री को फोन कर नाराजगी जताई और ...और पढ़ें

    Hero Image
    विज का खेल मंत्री को फोन, पूल बंद है डीएसओ पर करो कार्रवाई, आश्वासन - सरकार चलाएगी

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला कैंट का अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल टेंडर न होने के कारण आम जनता के लिए नहीं खुल पा रहा है, जिस पर बच्चों ने प्रदेश के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज ने मौके से ही खेल मंत्री गौरव गौतम को फोन कर बात की, जबकि यह भी कहा कि पूल बंद है और टेंडर न होने पर जिला खेल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें।

    यह पूल इस सीजन में आम जनता के लिए नहीं खुल पाया है, जबकि दो माह से अधिक का समय हो चुका है और इसका टेंडर तक नहीं हो सका। इसी को लेकर तैराकी संघ के अध्यक्ष राजिंदर विज ने भी सीएम को लेटर लिखा था। ऐसे में तैराकी के शौकीनों को निजी सेक्टर के पूल की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां मोटी फीस वसूली जा रही है।

    यह है मामला

    अंबाला कैंट के वार हीरोज़ मेमोरियल स्टेडियम में बने ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का टेंडर मार्च में खत्म हो गया था। इसके बाद जिला खेल अधिकारी द्वारा टेंडर की फाइल डीसी को भेजी गई, लेकिन यहां पर टेंडर आगे नहीं बढ़ाया गया। डीसी ने खेल विभाग के मुख्यालय से नए टेंडर की अनुमति के लिए जिला खेल अधिकारी को कहा।

    इसके बाद फाइल मुख्यालय भेजी गई, लेकिन टेंडर जारी करने के आर्डर अभी तक नहीं हुए हैं। ऐसे में यह ऑल वैदर स्वीमिंग पूल आम जनता के लिए अब तक नहीं खुल पाया है।

    इसी कारण से निजी सेक्टर लाभ उठा रहे हैं अपने पूल में एंट्री के लिए मोटी फीस वसूल कर रहे हैं। अंबाला कैंट के लोगों को तैराकी के लिए अंबाला शहर आना-जाना पड़ रहा है।

    तैराकी संघ अध्यक्ष ने लिखा था सीएम को पत्र

    तैराकी संघ के अध्यक्ष राजिंदर विज ने स्वीमिंग पूल बंद होने पर सीएम को पत्र लिखा था। इस में बताया गया था कि पूल बंद होने के कारण आम जनता का नुकसान हो रहा है। जो तैराकी के लिए पूल में आना चाहते हैं वे नहीं आ पा रहे।

    इसका टेंडर हुआ नहीं है, जिसके कारण आम जनता के लिए यह बंद पड़ा है। इसका फायदा निजी सेक्टर को मिल रहा है। इस पर उन्होंने सीएम से आग्रह किया था कि पूल को चलाने के लिए टेंडर जारी किया जाए।

    विज ने किया खेल मंत्री को फोन

    बच्चों ने जब अपनी परेशानी विज को बताई तो उन्होंने खेल मंत्री गौरत गौतम को फोन किया। विज ने बताया कि कुछ बच्चे मेरे पास आए थे जिन्होंने बताया कि वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑल वेदर स्वीमिंग पूल नहीं चल रहा है।

    उन्होंने कहा यह स्वीमिंग उन्होंने बनवाया था और वह सुनकर हैरान हो गए कि बच्चे स्वीमिंग पूल का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और यह बंद हो गया है। यह गलत बात है। इसलिए आप इस पर संज्ञान लें तथा अब तक स्वीमिंग पूल बंद व इसका टेंडर नहीं होने पर जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) के खिलाफ कार्रवाई करें।

    विज ने कहा कि अब कम समय में टेंडर नहीं हो सकता इसलिए उन्होंने खेल मंत्री से अनुरोध किया कि स्वीमिंग पूल को सरकार द्वारा स्वयं चलाना चाहिए।

    मिला आश्वासन

    विज को फोन पर खेल मंत्री गौरव गौत्तम ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि विज साहब आप बच्चों को कह दो कि शाम से स्वीमिंग पूल चालू हो जाएगा और सरकार इस स्वीमिंग पूल को स्वयं चलाएगी।

    विज के प्रयासों से बना ऑल वेदर स्वीमिंग पूल

    गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आल वेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण किया गया था। यह स्वीमिंग आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें सर्दी में भी स्वीमिंग की जा सकती है।

    स्वीमिंग पूल के साथ एक वार्मअप स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है। इस स्वीमिंग पूल में खेलों इंडिया व अन्य राष्ट्रीय स्तर के कई मुकाबले हो चुके हैं। मगर इन गर्मियों में स्वीमिंग पूल चालू नहीं होने पर खिलाड़ियों को मायूसी हो रही थी जिस पर मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया।