H3N2 Virus: इनफ्लुएंजा वायरस को लेकर हरियाणा में अलर्ट, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड फिर होंगे एक्टिव
H3N2 Virus अगर इनफ्लुएंजा वायरस का प्रकोप बढ़ता है तो स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी की तर्ज पर अपनी टीम को फील्ड में उतारने का काम करेगी। इसके लिए ...और पढ़ें

अंबाला,जागरण संवाददाता। इनफ्लुएंजा वायरस यानी एच-3 एन-2 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। अब नागरिक अस्पतालों के आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट में इनफ्लुएंजा वायरस के लक्षण वाले मरीज के आने पर तुरंत टेस्ट कराने के लिए सभी ओपीडी चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं।
साथ अस्पताल की 24 घंटे संचालित होने वाली इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर के आन ड्यूटी पर डाक्टर को भी इंनफ्लुएंजा वायरस के संदिग्ध मरीज को आइसोलेट करके टेस्टिंग कराने के आदेश हैं। 150 बेड वाले नागरिक अस्पताल छावनी में इनफ्लुएंजा वायरस के मरीजों के 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी एक्टिव कर दिया गया। चिकित्सकों से लेकर मेडिकल स्टाफ को भी 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है, ताकि आपात स्थिति में आमजन को विभाग की स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल मुहैया कराई जा सके।
टैंक में 5 टन मेडिकल ऑक्सीजन
नागरिक अस्पताल छावनी में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए मेडिकल ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए परिसर में 5 टन का टैंक स्थापित किया गया है। ऑक्सीजन के टैंक को फुल रखा गया है। साथ ही अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को भी एक्टिव कर दिया गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज के बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन से सीधी पहुंचाई जा सके।
नर्सिंग ऑफिसर को इंडेंट भरने के निर्देश
नागरिक अस्पताल शहर से लेकर छावनी में बनने वाले आइसोलेशन वार्ड के नर्सिंग ऑफिसर को इन्फ्लूएंजा फ्लू में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का इन्डेंट भरकर स्टोर से स्टाक वार्ड में रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को दवाओं की कमी का सामना न करना पड़े।
जरूरत पड़ने पर फील्ड में उतरेगी टीमें
अगर इनफ्लुएंजा वायरस का प्रकोप बढ़ता है तो स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी की तर्ज पर अपनी टीम को फील्ड में उतारने का काम करेगी। इसके लिए मोबाइल टीमें भी बनाए जाने की तैयारी चल रही है। मोबाइल टीम में डॉक्टर व स्टाफ को शामिल किया जाएगा।
एच-3 एन-2 का पालीक्लिनिक में होगा टेस्ट
अगर किसी मरीज में तीन दिन से अधिक बुखार और खांसी लंबे समय से आ रही है तो उसका एच-3 एन-2 का टेस्ट अंबाला शहर के पालीक्लिनिक स्थित लैब में होगा। इसकी रिपोर्ट मरीज को 24 घंटे में मिलेगी। साथ ही अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसका सीरो टेस्ट रोहतक पीजीआई में होगा। रोहतक पीजीआई की रिपोर्ट में यह तय होगा कि इनफ्लुएंजा वायरस किस स्टेज में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।