Ambala Sister Murder: बहन को 30 बार चाकू घोंपने के बाद विज से मिलने जा रहा था आरोपी कालू, तभी DSP ने पहचाना; फौरन दबौचा गया
अम्बाला में मुस्कान मर्डर केस पर जांच के दौरान कई नए खुलासे हो रहे हैं। इसी मामले में आज आरोपी भाई कालू की कोर्ट में पेशी भी होनी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी बहन की हत्या करने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर सरेंडर करने जा रहा था तभी वहां मौजूद डीएसपी ने उसे पहचान लिया और फिर उसकी फौरन गिरफ्तारी की गई।

जागरण संवाददाता, अंबाला। बहन मुस्कान की तेजधार चाकू से हत्या करने के बाद आरोपी भाई कालू मौके से फरार हो गया था। मंगलवार को वह सरेंडर करने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर जा रहा था।
इसी दौरान डीएसपी रामकुमार ने करण को पहचान लिया और पुलिस कर्मचारियों को उसे पकड़ने को कहा। पुलिस ने विज के आवास तक पहुंचने से पहले ही करण को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर आरोपित ने इससे पहले एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने एक नेता का नाम उछाला है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
सरेंडर से पहले ही किया काबू
आरोपी कालू अपनी बहन पर तीस से अधिक पर चाकू गोदने के बाद मौके से फरार हो गया था, पुलिस आरोपित की तलाश में थी। मंगलवार को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज अपने आवास पर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान आरोपित करण भी सरेंडर करने के लिए विज आवास की ओर आ गया।
इसी दौरान मौके पर डीएसपी रामकुमार भी मौजूद थे। रामकुमार नेआरोपी को तुरंत ही पहचान लिया। उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को आवाज लगाई और कहा कि यह हत्या का आरोपित है, इसे तुरंत ही पकड़ो। पुलिस कर्मचारी भी तुरंत ही अलर्ट हो गए और आरोपित को विज के आवास तक पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया और उसे थाने लेकर आ गई।
वीडियो जारी कर उछाला एक नेता का नाम
हत्या के इस मामले में आरोपित करण ने एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें यह वीडियो दिन में बनाया गया है। इस वीडियो में आरोपित ने वारदात को जहां माना है, वहीं उसने इसमें इनेलो से जुड़े एक नेता का नाम भी उछाला है। इस वीडियो में नेता को जवाब देने की बात भी आरोपित ने की है।
यह वीडियो कहां पर बना है और इसे कौन बना रहा है, उसकी भी पुलिस जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस वीडियो के बाद आरोपित सरेंडर करने जा रहा था, जबकि उसे पुलिस ने पहले ही काबू कर लिया। स्वजनों ने करण द्वारा नेता का नाम उछालने पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
स्वजन बोले- नशा करता है कैसे उसकी बात पर यकीन करें
वीडियो में एक नेता का नाम उछालने के मामले में आरोपित के स्वजनों ने भी इनकार किया है। स्वजनों का कहना है कि करण नशा करता है और वह कुछ भी बोलता है। स्वजनों ने कहा कि नशे की हालत में वह कुछ भी बोल सकता है और उसकी बातों पर कैसे यकीन किया जा सकता है। कई बार तो नशा न मिलने पर वह रोटी तक नहीं खाता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।