घर के बाहर फायरिग कर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित फरार
अंबाला छावनी दीना की मंडी में एक परिवार पर पिस्टल लेकर हमला करने आए दो आरोपित पुलिस ने कार सहित दबोच लिए हैं। आरोपितों ने फायर भी किया जिसके बाद लोग एकत्रित हो गए। कार में गंडासी रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपितों से पिस्टल बरामद कर ली है।

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला छावनी दीना की मंडी में एक परिवार पर पिस्टल लेकर हमला करने आए दो आरोपित पुलिस ने कार सहित दबोच लिए हैं। आरोपितों ने फायर भी किया, जिसके बाद लोग एकत्रित हो गए। कार में गंडासी रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपितों से पिस्टल बरामद कर ली है। आरोपितों अमन उर्फ गड्डी व चिराग को अदालत में पेश किया जाएगा। मामला रंजिश से जुड़ा है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एक आरोपित अमन सेक्टर 32 चंडीगढ़ स्थित अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुलिस को दी शिकायत में जतिन निवासी दीना की मंडी ने बताया कि आरोपित अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर उनके घर पर आए। बीते दिनों में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपित उनको धमकी देकर भी गए थे। बुधवार को आरोपित घर पहुंचे और गेट पर गंडासी आदि मारकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उसका नाम लेकर अपशब्द भी बोले। इतना ही नहीं आरोपितों ने एक फायर तक कर दी। इस दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले, तो आरोपित कार से फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन यह कार फंस गई। लोगों ने दो आरोपितों को दबोच लिया , जबकि तीन अन्य फरार हो गए हैं। लोगों ने हाउसिग बोर्ड पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और मौके से पिस्टल बरामद की है।
लोगों ने पुलिस से कहा कि इलाके में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराध को रोकने के लिए गश्त बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस को चौकसी बढ़ानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।