Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बाहर फायरिग कर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित फरार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 06:35 AM (IST)

    अंबाला छावनी दीना की मंडी में एक परिवार पर पिस्टल लेकर हमला करने आए दो आरोपित पुलिस ने कार सहित दबोच लिए हैं। आरोपितों ने फायर भी किया जिसके बाद लोग एकत्रित हो गए। कार में गंडासी रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपितों से पिस्टल बरामद कर ली है।

    Hero Image
    घर के बाहर फायरिग कर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित फरार

    जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला छावनी दीना की मंडी में एक परिवार पर पिस्टल लेकर हमला करने आए दो आरोपित पुलिस ने कार सहित दबोच लिए हैं। आरोपितों ने फायर भी किया, जिसके बाद लोग एकत्रित हो गए। कार में गंडासी रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपितों से पिस्टल बरामद कर ली है। आरोपितों अमन उर्फ गड्डी व चिराग को अदालत में पेश किया जाएगा। मामला रंजिश से जुड़ा है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एक आरोपित अमन सेक्टर 32 चंडीगढ़ स्थित अस्पताल में उपचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी शिकायत में जतिन निवासी दीना की मंडी ने बताया कि आरोपित अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर उनके घर पर आए। बीते दिनों में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपित उनको धमकी देकर भी गए थे। बुधवार को आरोपित घर पहुंचे और गेट पर गंडासी आदि मारकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उसका नाम लेकर अपशब्द भी बोले। इतना ही नहीं आरोपितों ने एक फायर तक कर दी। इस दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले, तो आरोपित कार से फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन यह कार फंस गई। लोगों ने दो आरोपितों को दबोच लिया , जबकि तीन अन्य फरार हो गए हैं। लोगों ने हाउसिग बोर्ड पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और मौके से पिस्टल बरामद की है।

    लोगों ने पुलिस से कहा कि इलाके में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराध को रोकने के लिए गश्त बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस को चौकसी बढ़ानी होगी।