Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Ambala: अंबाला में भीषण सड़क हादसा, बस और टिपर में हुई जोरदार भिड़ंत; 26 यात्री घायल 5 रेफर

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 04:54 PM (IST)

    अंबाला में दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 20 यात्री घायल हुए हैं। दरअसल नारायणगढ़ से अंबाला शहर आ रही सहकारी समिति की बस की टिपर से जोरदार टक्कर हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंबाला में भीषण सड़क हादसा, बस और टिप्पर हुई जोरदार भिड़ंत (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। Accident in Ambala: यात्रियों से खचाखच भरी सहकारी परिवहन समिति की बस और टिपर की गांव पंजोखरा साहिब के पास भिडंत हो गई। शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे यूएसए गार्डन के नजदीक हुए इस हादसे के समय बस में करीब 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें करीब 26 यात्री घायल हुए। जिनमें से 04 चंडीगढ़ सेक्टर-32 रेफर और एक को पीजीआइ चंडीगढ़ सेक्टर-12 रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों के अनुसार, बस पूरी तरह से भरी हुई थी और चालक बस को तेज गति से चल रहा था। टिपर की टक्कर लगते ही घायलों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, साथ ही थाना पंजोखरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को आठ एंबुलेंस की मदद से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया इनमें से 5 रेफर कर दिए गए। 

    बस और टिपर में हुई जोरदार भिड़ंत

    बस की टिप्पर से जोरदार टक्कर हुई। इस भीषण हादसे में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए हैं। चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल रेफर होने वालों में पतरेहड़ी शहजादपुर से अनु जोकि हरियाणा पात्रता परीक्षा देने आ रही थी, बोह निवासी मंदीप, धर्मेंद्र व दो अज्ञात महिलाएं शामिल हैं।

    अंबाला नारायणगढ़ हाईवे पर हुआ हादसा

    जानकारी के मुताबिक यह हादसा, पंजोखरा थाने से कुछ दूरी पर अंबाला नारायणगढ़ हाईवे पर हुआ है। बस में सवार कुछ यात्री अंबाला शहर एचटेट की परीक्षा देने आ रहे थे। वहीं, बस में कुल 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिसमें 20 लोग घायल ( 20 passengers injured ) हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- मामूली बात पर रेहड़ी वाले से हुआ झगड़ा, सुबह खून से लथपथ मिला शव; रोहतक में नेपाल के युवक की हुई निर्मम हत्या

    घायलों में ये लोग हैं शामिल

    नारायणगढ़ की 60 वर्षीय कृष्णा और उसकी ढाई वर्षीय पोती टिशु, नारायणगढ़ से सोनीपत जा रही सोनिया, 28 वर्षीय कोमल जो नारायणगढ़ से अंबाला शहर एचटेट परीक्षा देने आ रही थी। बुडैन जींद निवासी अनिल, अनिल ने बताया कि उसकी किडनी की दवा नारायणगढ़ में एक निजी अस्पताल से तीन महीने से चल रही है और वह दवा लेकर अंबाला शहर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

    इसी तरह गांव बेरपुरा की तनप्रीत जो ट्यूशन पढ़ने अंबाला शहर आ रही थी, चौकी नंबर चार अंबाला शहर क्षेत्र से फौजा भी नारायणगढ़ से दवा लेकर वापस लौट रही थी, गांव लालपुर की पलक अंबाला शहर हार्टोन सेंटर जा रही थी, गांव जटवाड़ निवासी नुपूर शर्मा अपनी सहेली के साथ अंबाला शहर ट्यूशन पढ़ने आ रही थी हादसे में घायल हो गई।

    यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड: टंगैल ठेका का सेल्समैन व उसका साथी गिरफ्तार, SIT कर रही मामले की जांच