Ambala News: अंबाला में कार-ट्रक की भीषण टक्कर, दादी-पोती की मौत; दो घायल
शहीद स्मारक के पास जीटी रोड पर वीरवार की सायं कार व ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें जींद के गांव कालवा निवासी दादी-पोती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। महिला परिवार के साथ अंबाला से सोनीपत लौट रही थी। यहां पर एक कार्यक्रम में आई थी। पुलिस ने शवों को छावनी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। शहीद स्मारक के पास जीटी रोड पर वीरवार की सायं कार व ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें जींद के गांव कालवा निवासी दादी-पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। महिला परिवार के साथ अंबाला से सोनीपत लौट रही थी। यहां पर एक कार्यक्रम में आई थी।
64 वर्षीय रोशनी व 20 वर्षीय पोती नीशू के साथ परिवार की शीला और निखिल भी कार में थे। जैसे ही कार शहीद स्मारक के पास पहुंची तो ट्रक ने टक्कर मार दी।
कार के परखचे उड़ गए
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए, जिसमें दादी-पोती की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो निखिल व उसकी मां शीला सुरक्षित है और हल्की चोटें आई है। पुलिस ने शवों को छावनी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।