Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय चौटाला ने नूंह हिंसा के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- समय रहते इंतजाम किए होते तो ये हालात न बनते

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 07:22 PM (IST)

    इनेलो नेता अभय चौटाला ने नूंह हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि यह गहरी साजिश थी। अगर यह साज ...और पढ़ें

    Hero Image
    अभय चौटाला ने नूंह हिंसा के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सीआईडी (Haryana CID Report) की रिपोर्ट को जानबूझकर दरकिनार किया गया। अगर समय रहते पुख्ता इंतजाम किए होते और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करके भडकाऊ बयान देने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई होती तो यह हिंसा न होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय चौटाला ने कहा कि सरकार के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह गहरी साजिश थी। अगर यह गहरी साजिश थी तो सरकार क्या कर रही थी। साथ ही कह रहे हैं कि जिस व्यक्ति ने भड़काऊ वीडियो डाली है वो भड़काऊ नहीं है, इसलिए उस पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

    'सभी जानते हैं कि हिंसा पूर्व सुनियोजित थी'

    अभय चौटाला ने कहा कि सभी जानते हैं कि यह हिंसा पूर्व सुनियोजित थी। सीआईडी इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो कह रहा है कि उसने दस दिन पहले ही यह सूचना दे दी थी कि इस यात्रा के दौरान हिंसा हो सकती है। वहीं, एक वीडियो में पुलिस का इंस्पेक्टर कह रहा है कि उनको इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।

    इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि न तो मुख्यमंत्री (मनोहर लाल खट्टर) और गृह मंत्री (अनिल विज) का आपस में तालमेल दिखाई देता है और न ही पुलिस और सीआईडी विभाग का आपस में तालमेल है। पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय से करवाई जाए।