'चलो घर छोड़ देता हूं...', अंबाला में युवती को गाड़ी में बैठाकर की छेड़छाड़; फिर फोन पर देने लगा धमकी
अंबाला के नारायणगढ़ में एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी है कि एक व्यक्ति उससे छेड़छाड़ करता है और अश्लील मैसेज भेजता है। युवती ने बताया कि वह नर्सिंग की छात्रा है। आरोपी ने उसे घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में छेड़छाड़ की और अब मैसेज भेजकर धमका रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ (अंबाला)। हरियाणा के अंबाला जिले के थाना नारायणगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है।
इसमें आरोप लगाया कि यह व्यक्ति उससे छेड़छाड़ करता है और उसके मोबाइल नंबर पर अभद्र मैसेज भेजता है।
शिकायत में युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ से नीट की तैयारी कर रही थी, लेकिन किसी कारण से परीक्षा क्लीयर नहीं कर पाई। इसके बाद उसने नर्सिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता ने बताया कि वह अपने कॉलेज से पैदल वापस आ रही थी कि इसी दौरान एक व्यक्ति गाड़ी लेकर आया और उसने बताया कि वह उसकी मां को जानता है।
उसने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा, जिस पर वह गाड़ी में बैठ गई। गाड़ी में इस व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी।
इसके बाद वह अपने घर आ गई, लेकिन यह व्यक्ति लगातार उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज रहा है। यही नहीं वह उसे धमकियां तक दे रहा है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।