Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: गृहमंत्री अनिल विज के घर लगा फरियादियों का तांता, कबूतरबाजी और हत्या के मामलों में SIT गठित करने के दिए निर्देश

    By Deepak BehalEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 03:10 PM (IST)

    हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के घर में फरियादियों का तांता लगा हुआ है। लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास समाधान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी को जांच सौंपी। गृह मंत्री अनिल विज ने हत्या के अलग-अलग मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज के घर लगा फरियादियों का तांता (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल नहीं लग रहा है, लेकिन उनके आवास पर प्रतिदिन प्रदेशभर से फरियादियों का तांता लग रहा है। शनिवार सैकड़ों की संख्या में फरियादी न्याय की आस में मंत्री विज के अंबाला आवास पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिन्हें गृह मंत्री ने सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के मामलों के लिए गठित एसआईटी को जांच सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल से आए व्यक्ति ने आरोप लगाया कि एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। वह जमींदार है और उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर 75 लाख रुपए अलग-अलग दिनों में एजेंट को दिए। लेकिन इसके बाद एजेंट फरार हो गया और अब उसे पता चला कि एजेंट अमेरिका में चला गया है।

    इसी तरह पंजाब के कपूरथला से आए व्यक्ति ने बताया कि अमेरिका भेजने के लिए एजेंट ने उससे 90 लाख रुपए मांगे थे और 55 लाख रुपए में बात तय हुई थी। उसने एजेंट को विभिन्न माध्यम से 55 लाख रुपए की राशि दी जिसके बाद एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने के बजाए तुर्की भेज दिया। इसके बाद एजेंट का फोन बंद हो गया और तुर्की से उसे डि-पोर्ट कर दिया गया।

    गृहमंत्री के सामने रखी ठगी का मामला

    वहीं, करनाल निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसे अर्मेनिया भेजने का झांसा देकर एजेंट ने 3.25 लाख की धोखाधड़ी की जबकि नारायणगढ़ निवासी व्यक्ति ने उसे न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 2 लाख ठगी के आरोप लगाए। गृह मंत्री अनिल विज ने हत्या के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष हत्या के कई मामले सामने आए जिन पर विभिन्न जिलों के एसपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ें: आज और कल HTET परीक्षा, नेत्रहीन-दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेंगे एकस्ट्रा 50 मिनट; एग्जाम देने से पहले पढ़ें सारे नियम

    एसपी यमुनानगर को केस की जांच के दिए निर्देश

    महेंद्रगढ़ से आए व्यक्ति ने कहा कि उसके भाई की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी तरह कुरुक्षेत्र से आए परिवार ने बताया कि उनके बेटे की हत्या मामले में आरोपी पकड़े नहीं गए हैं और उल्टा आरोपी अब उन्हें धमकियां दे रहे हैं। गृह मंत्री ने मामले में एसपी ने इस मामले में एक्शन रिपोर्ट तलब करते हुए एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी तरह सिरसा से आए बाजीगर समाज के लोगों ने युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। जमीनी धोखाधड़ी के कई मामलों में गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जमीनी धोखाधड़ी के भी कई मामले गृह मंत्री अनिल विज के सामने आए जिनपर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यमुनानगर निवासी परिवार ने उनकी खेती की जमीन फर्जी कागजात बनाकर रिश्तेदारों द्वारा हड़पने की शिकायत दी, जिस पर मंत्री विज ने एसपी यमुनानगर को केस की जांच कर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।

    इसी तरह यमुनानगर के गांव शाहपुर निवासी व्यक्ति ने गांव में अम्बेडकर भवन निर्माण में गबन के आरोप लगाए। भिवानी में जमीनी धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गृह मंत्री अनिल विज ने जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से कराने के निर्देश दिए।

    पूर्व सैनिक के बेटे को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख ठगी

    गृह मंत्री अनिल विज को करनाल से आए पूर्व सैनिक ने शिकायत देते बताया कि उसके बेटे को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आरोपियों ने 7 लाख रुपए की ठगी की। न तो नौकरी मिली न ही पैसे वापस दिए गए, मंत्री विज ने करनाल एसपी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

    इसी तरह करनाल से आई आशा वर्कर ने उसे जान से मारने की धमकी देने, शाहबाद निवासी महिला ने घर में घुसकर उससे मारपीट करने, जगाधरी वर्कशॉप निवासी परिवार ने घर के पास मैरिज पैलेस पर देर रात तक डीजे बजाने के आरोप लगाए, कैथल निवासी कई लोगों ने जोहड़ की खुदाई के दौरान उनके मकानों में दरारें आने की शिकायत दी, रेवाड़ी निवासी महिला ने पुराने रंजिश को लेकर मारपीट करने एवं अन्य कई मामले सामने आए जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब अपराध पर लगेगी रोक, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस, 53 कमांडो की टीम देंगी हर पल पहरा; पढ़ें पूरा प्लान