Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छोटा परिवार सुख का आधार'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Jul 2012 06:41 PM (IST)

    नारायणगढ़, संवाद सहयोगी :

    जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। जनसंख्या वृद्धि न रुकी तो लोगों के सामने कई चीजों का अभाव उत्पन्न हो जाएगा। यह अनुरोध सामान्य अस्पताल नारायणगढ़ के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आगनवाड़ी वर्कर व स्वास्थय कर्मियों को संबोधित करते हुए किया। कार्यक्रम में महिला रोग विशेषज्ञ डा. नाग सुधा, पीजीआई के डा.दीपक शर्मा व मनमोहन सिंह ने भी जानकारी दी। प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कहावत भी है कि छोटा परिवार सुख का आधार है जरूरत इस नारे को आत्मसात करने की है। उन्होंने कहा कि बढ़ रही जनसंख्या कई समस्याओं की जननी है। आम जन छोटा परिवार रख कर अपना सम्पूर्ण विकास कर सकते है। देश की तेजी के साथ बढ़ती जनसंख्या एक चिंता का कारण है। उन्होंने कहा कि लड़की का विवाह 18 वर्ष के बाद तथा लड़के का विवाह 21 वर्ष के बाद किया जाए। पहला बच्चा शादी के दो साल बाद तथा अगर माता-पिता दूसरा बच्चा चाहते है तो उनमें कम से कम दो साल का अन्तर होना चाहिए। गर्भ अवस्था के दौरान समय-समय पर डाक्टरी जाच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे परिवार को सीमित रखने के लिये परिवार नियोजन के लिये जो कार्यक्रम एवं योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है, उनका लाभ उठाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर