नारायणगढ़ तहसील में भी बढ़े कलेक्टर रेट
नारायणगढ़, संवाद सहयोगी : उपायुक्त समीर पाल सरो ने नारायणगढ़ तहसील में चालू वर्ष के लिए कृषि, आवासीय और व्यवसायिक जमीन के नए कलेक्टर रेट की घोषणा की है। नारायणगढ़, रायपुर वीरान गावों में चाही भूमि का रेट 50 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। रेट बढ़ने से सरकारी राजस्व में काफी इजाफा होगा।
मीरपुर, बगोपूर, बरौली, नबीपुर, हमीदपुर, संगरानी गांव में चाही भूमि का रेट 15 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 50 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3500 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मिल्क गाव की चाही भूमि का रेट 20 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 70 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 4000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। पंजलासा गाव की चाही भूमि का रेट 40 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट एक लाख रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 5000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है।
बरशु माजरा, ब्राहमण माजरा, बड़ी रसौर, राऊ माजरा, शाहपुर, मानकपुर, नन्हेड़ा, छोटी रसौर, गधौली, अम्बली, डैहर, गणौली, रगाू माजरा, लखनौरा, हडबौण, बाकरपुर, लालपुर, नगला राजपुतान गांवों में चाही भूमि का रेट 12 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 50 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3500 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया। गाव सुरगल झाडसैला, भूखड़ी, फतेहपुर, बड़ा गाव, पंजोडी, छगाल माजरा, रामगढ़, मुन्ना माजरा, आजमपुर, रतौर, जंगू माजरा, बड़ी कोहड़ी, उगाल माजरी, मुगल माजरा, फिरोजपुर, टोका, फतेहपुर, खानपुर राजपुतान, कोहड़ा भूरा, बतौरा, रामपुर, जगतपुर, दुधली, दनौरा, छोटी कोहडी, नगौली, सम्भालवा, पूलेवाला, वासलपुर, नखडौली, महुआ खेड़ी, शाहपुर, नन्दूवाली, टपरिया रूलदू, फिरोजपुर काठ, सकरपुरा, जौली, कल्याणा, बुढा खेड़ा, चादसौली, बेरखेड़ी, खेड़की जटा, खानपुर लबाणा, औखल, मिर्जापुर, अंधोरी, बीबीपुर, बड़ी बस्सी, छोटी बस्सी, बिलासपुर, बनौंदी, तंदवाल, सादिकपुर, नगावा, कुराली, ताहरपुर, बुर्ज शहीद, कंजाला, भरेड़ी कला, बख्तुआ, भरेड़ी खुर्द, नेकनावा, बधौली, सलौला में चाही भूमि का रेट 12 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 20 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि लौटों और अहमदपुर गावों में चाही भूमि का रेट 20 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 50 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3500 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। गाव हसनपुरा में चाही भूमि का रेट 15 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 60 हजार रुपये प्रतिमरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 5000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। गाव डेरा में चाही भूमि का रेट 12 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 60 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 5000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। सैन माजरा में चाही भूमि का रेट 12 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 40 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। खेड़की, कुल्लडपुर, लाहा, मंगलौर, छोटागढ़, बड़ागढ़ में चाही भूमि का रेट 12 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है, रिहायशी भूमि का रेट 30 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। गाव काठे माजरा, मियापुर, चेची माजरा, जंगू माजरा में चाही भूमि का रेट 12 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 25 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। गाव हुसैनी में चाही भूमि का रेट 50 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। रिहायशी भूमि का रेट एक लाख रुपये प्रतिमरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 5000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है। कलालमाजरी और चताण में चाही भूमि का रेट 12 लाख, बरानी भूमि का रेट 9 लाख, दरड़/चौह का रेट 8 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रिहायशी भूमि का रेट 25 हजार रुपये प्रति मरला तथा व्यवसायिक भूमि का रेट 3000 रुपये प्रति वर्गगज निर्धारित किया गया है।
नपा सीमा में भी बढ़ा रेट
उन्होंने बताया कि नगरपालिका की सीमा में व्यवसायिक भूमि सुभाष चौक से लौटों चुंगी तक 4500 रुपये प्रति वर्ग गज, सुभाष चौक से रायपुर रानी चौक नजदीक बस स्टैंड, रायपुर रानी चौक से अंबाला चौक व पंजलासा चौक से वाया सामान्य अस्पताल नारायणगढ में 7500 रुपये प्रति वर्ग गज, पंजलासा चौक से डहरी-अम्बली रोड, पंजलासा चौक से पंजलासा गाव तक, लौटों चुंगी से नाहन रोड़ पालिका सीमा तक, अंबाला चौक से शहजादपुर रोड़ पालिका सीमा तक 5000 रुपये प्रति वर्ग गज निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अंबाला चौक से लौटों चुंगी तक, नाहन रोड पर 10 हजार रुपये प्रति वर्गगज, पुलिस स्टेशन से रामलीला ग्राउड तक 12 हजार रुपये प्रति वर्ग गज, एचएलआरडीसी कार्यालय से सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार तक, सुभाष चौक से कॉलेज रोड और सुभाष चौक से हुसैनी रोड़ में 7000 हजार रुपये प्रति वर्ग गज निर्धारित किया गया है। हुडा कॉलोनी में 10 हजार रुपये प्रति वर्गगज, अनाज मंडी व सब्जी मंडी 14 हजार रुपये प्रति वर्ग गज निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त कोई व्यवसायिक भूमि किसी भी कॉलोनी में विक्रय होती है तो उसका रेट पांच हजार रुपये प्रति वर्ग गज रखा गया है। नगरपालिका की सीमा में रिहायशी कॉलोनी क्षेत्र के रेट मिल्क रोड़ कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, नवीन कॉलोनी, हुसैनी चौक से हुसैनी गाव रोड़ राजेश कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी हुसैनी रोड साइड व कॉलेज रोड, सरस्वती विहार लौटों चौक के नजदीक, शिव कॉलोनी रायपुर वीरान/पुराना सढौरा रोड पालिका सीमा तक, बिजली बोर्ड ऑफिस रोड कॉलोनी, धक्का कॉलोनी पंजालासा रोड, अंबाला रोड व पंजलासा रोड राधा स्वामी सतसंग भवन के बीच में विकसित कॉलोनी, बरौली रोड़ कॉलोनी, नबीपुर रोड़ कॉलोनी, हरिजन बस्ती व वाल्मिकी बस्ती, रामदासिया मोहगा, चानना कॉलोनी, हरडा वाला मंदिर कॉलोनी, आदर्श फिलिंग स्टेशन के पास विकसित कॉलोनी, मोहगा जोगियान झिवरान मोहगा, डीएवी स्कूल के साथ लगता रिहायशी क्षेत्र, सरगोधा कॉलोनी पठाना वाला मोहगा, मोहन वाला कुंआ, मेन बाजार के दोनों ओर लगते रिहायशी क्षेत्र में 3500 रुपये प्रति वर्ग गज निर्धारित किया गया है। अन्य कॉलोनियों में रिहायशी भूमि का रेट 3500 रुपये प्रति वर्ग गज होगा। नगरपालिका नारायणगढ़ में ए क्लास कोठी टाईप बने मकान लैंटरशुदा 700 रुपये प्रति वर्गफुट, बी क्लास 500 रुपये, सी क्लास 300 रुपये प्रति वर्ग गज निर्धारित किया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।