Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसडी कैंटीन के सामान में 70 प्रतिशत कटौती से मचा हड़कंप, आदेश अभी लागू नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 03:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अंबाला : सेना की सीएसडी (कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट) कैंटीन में मिलने वाल

    सीएसडी कैंटीन के सामान में 70 प्रतिशत कटौती से मचा हड़कंप, आदेश अभी लागू नहीं

    जागरण संवाददाता, अंबाला : सेना की सीएसडी (कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट) कैंटीन में मिलने वाले सामान में 70 प्रतिशत कटौती करने के आदेश एक अगस्त से लागू करने की सूचना से सैनिकों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया है। सामान में कटौती करने के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से अंबाला छावनी स्थित सेना मुख्यालय कार्यालय में कई दिन पहले आदेश आ चुके हैं लेकिन अभी आदेशों को लागू नहीं किया गया है। अगर यह आदेश लागू हो जाते हैं तो केवल अंबाला में ही करीब 50 हजार सैनिकों और उनके परिजनों को बड़ा झटका लगेगा। 1 अगस्त से आदेश लागू करने के फैसले के बारे में मंगलवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर कमेटी के सदस्यों की छावनी के रेस्ट हाउस में बैठक भी हुई। इसमें फैसला किया गया है कि अगर रक्षा मंत्रालय ने इन आदेशों को लागू किया तो पूरे देश में पूर्व सैनिकों द्वारा धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। ऐसे में अब सैनिकों के अलावा उनके परिजनों की इन आदेशों पर नजरें टिक गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्रालय की ओर से देश में सभी सेना मुख्यालयों में एक पत्र भेजा गया था जिसमें कार्यरत सैनिकों, पूर्व सैनिकों व एमईएस कर्मियों को सीएसडी कैंटीन में मिलने वाले सामान में 70 प्रतिशत कटौती की जाएगी। यह आदेश 1 अगस्त से मान्य होंगे, लेकिन इन आदेशों को अंबाला में 1 अगस्त को लागू नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के आलाधिकारी 70 प्रतिशत कटौती कर ट्रायल कर रहे हैं जिसे शुरू करने से पहले ही विरोध होना शुरू हो गया है।

    अंबाला में करीब 50 हजार सैनिक व परिवार

    अगर अंबाला की बात करें तो यहां करीब 50 से 55 सीएसडी कैंटीन है। इनमें करीब 22 हजार के आसपास तो पूर्व सैनिकों के परिवार हैं, जबकि करीब 25 हजार कार्यरत सैनिक अंबाला की अलग-अलग कैंटीन से जुड़े हुए हैं। इसी तरह पंचकूला के चंडीमंदिर में करीब 32 और प्रदेश के अन्य सभी जिलों में एक-एक सीएसडी कैंटीन है। पूरे हरियाणा में करीब 1 लाख परिवार इन आदेशों से प्रभावित होंगे अगर यह आदेश रक्षा मंत्रालय ने लागू कर दिए।

    आदेश लागू हुए तो होगी देशव्यापी हड़ताल

    वहीं छावनी के रेस्ट हाउस में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अत्र ¨सह मुलतानी ने कहा कि अगर रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों के कैंटीन से मिलने वाले सामान में किसी तरह की भी कोई छेड़छाड़ की या 70 प्रतिशत कटौती करने के आदेश लागू किए तो पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए फिर चाहे उनकी कमेटी के सदस्यों को देश के किसी भी राज्य में जाकर अन्य लोगों को भी क्यों न जागरूक करना पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को तो सैनिकों के कैंटीन सामान से जीएसटी हटानी चाहिए थी और यह सरकार अब सामान पर ही कटौती करने लग गई है। इस मी¨टग के दौरान जेपी मेहता, बाबू राम, सुलखन ¨सह, केसी मेहरा, केएस अंटाल, बाबू ¨सह समेत अन्य पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।

    इस तरह होगा शराब का कोटा

    रैंक पहले अब

    सर्विंग व रिटायर 10 5

    रिटायर जेसीओ 7 4

    कार्यरत जवान 5 2

    रिटायर जवान 4 2

    -------------------

    इस तरह मिलेगा सामान

    सामान पहले अब

    नहाने का साबुन 18 6

    कपड़े धोने का साबुन 18 6

    सर्फ किलो में 4 2

    डिशवॉश साबुन 6 2

    कोल्ड ¨ड्रक 6 3

    तेल किलो में 10 5

    सरसो का तेल 5 2

    च्यवनप्राश किलो में 3 1

    रियल जूस पैकेट 6 3

    चावल किलो 10 4

    चाय 250 ग्राम 4 1

    चाय 500 ग्राम 3 2

    काफी 50 ग्राम 4 1

    हेयर आयल 6 2

    शैंपू बॉटल 5 2

    टूथपेस्ट 6 2

    नमकीन प्रति पैकेट 8 3

    सेरेलेक 500 ग्राम 4 2

    मैगी 100 ग्राम पैकेट 12 6

    मैगी 380 ग्राम पैकेट 8 4