Haryana News: प्रदेश में बनेगी 50 स्टेम लैब, विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट; इसके पीछे ये है लक्ष्य
हरियाणा (Haryana News) के प्रत्येक जिले में 5 स्टेम लैब बनाई जाएंगी। वहीं प्रदेश स्तर पर बात करें तो 50 स्टेम लैब बनाई जाएंगी। एक- एक स्टेम लैब में 16 टैबलेट विद्यार्थियों को मिलेंगे और इसके अलावा एक इंचार्ज को दिया जाएगा। प्रयोगशालाओं में विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाने और सहयोग करने का अपना कौशल को बढ़ा सकेंगे। कुछ नयापन सीखने को मिलेगा।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। (Haryana Hindi News) जिला में 5 स्टेम लैब बनाई जाएंगी और प्रदेश में 50 स्टेम लैब बनाई जाएंगी। इन स्टेम लैब में विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। एक- एक स्टेम लैब में 16 टैबलेट विद्यार्थियों के लिए मिलेंगे जबकि एक इंचार्ज को दिया जाएगा। प्रयोगशालाओं में विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाने और सहयोग करने का अपना कौशल को बढ़ा सकेंगे।
इन लैब में विद्यार्थी विजिट कर ज्ञान ले सकेंगे। इन्हें जिला के स्कूलों में ही बनाया जाएगा। स्टेम लैब बनाए जाने से शिक्षा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित को बढ़ावा देना है। इससे छात्रों के कौशल को विकसित करने, इन विषय क्षेत्रों को जोड़ने, उन्हें भविष्य के करियर और वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने पर केंद्रित है।
स्टेम लैब में विद्यार्थियों को सीखने का माहौल मिलेगा, जहां विद्यार्थी एक साथ आ सकेंगे। स्टेम प्रयोगशालाएं में सीखने को लेकर सक्रियता बनी रहेगी। वहीं सवाल को भी हल करने में मदद मिलेगी। प्रयोगशालाओं में विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाने, सहयोग करने और पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके अपने विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित कौशल को बढ़ा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Haryana News: प्रदेश के इस जिले में 38 स्कूलों पर लगेगा ताला, बिना मान्यता प्राप्त हो रहा संचालन
नया खोजने के लिए सीखने को मिलेगा। विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नवीनता का प्रोत्साहन मिलेगा। टीम वर्क और सहयोग को बढावा मिलता है। परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग को सुविधाजनक बनाना होता है। नए अवसर और कौशल सेट प्रदान करता है। आलोचनात्मक सोच कौशल में सुधार होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।