सेल्फ फाइनेंस में 1690 तो सरकारी कॉलेजों 4718 फीस
उमेश भार्गव, अंबाला शहर मिशन एडमिशन की दौड़ में शुमार कई जिलों के होनहार असमंजस
उमेश भार्गव, अंबाला शहर
मिशन एडमिशन की दौड़ में शुमार कई जिलों के होनहार असमंजस में फंस गए हैं। हजारों युवाओं के सामने इस बात की दुविधा खड़ी हो गई है कि वह सरकारी कॉलेज में दाखिला लें या सेल्फ फाइनेंस कालेज में। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेजों से कम होने के कारण युवाओं के सामने यह संकट खड़ा हो गया है। सरकारी कॉलेजों में जो कोर्स मात्र 4718 रुपये में कराया जा रहा है, वही कोर्स सेल्फ फाइनेंस कॉलेज उसी यूनिवर्सिटी से मात्र 1690 रुपये में कराए रहा है। ऐसी जानकारी विभागीय वेबसाइट पर दी गई है। इसीलिए प्रदेशभर के सैकड़ों युवकों ने अच्छी सुविधाएं और सरकारी से भी कम फीस के लालच में धड़ाधड़ इन कॉलेजों में आवेदन भी कर दिया है। एडिड कॉलेजों में कई विषयों की फीस भी कम अंकित की गई है।
दरअसल, पहली बार उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस पर चल रहे कालेजों के ऑनलाइन एडमिशन शुरू किए हैं। इसके लिए कालेजवार विषयों की व फीस की सूचना भी विभागीय वेबसाइट ऑनलाइन डॉट हायरइडीयूएचआरवाइ पर दी गई है। इसी फीस में खेल किया गया है। बीए, बीबीए, बीकाम, बीएसई नॉन मेडिकल, बीएसई मेडिकल के जिस कोर्स को कराने के लिए सेल्फ फाइनेंस कॉलेज 20 हजार से 50 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं विभागीय वेबसाइट पर सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की फीस गलत अंकित करते हुए मात्र 1400 से 4250 दिखाई गई है। यह गलत जानकारी किस कालेज स्तर से अपलोड की गई या विभागीय कर्मचारियों ने यह जांच का विषय है लेकिन इस गलत जानकारी के चलते युवा असमंजस में फंस गए हैं। अंबाला- फतेहाबाद से दो- दो, भिवानी-यमुनानगर व कैथल से एक-एक सेल्फ फाइनेंस कालेज की गलत फीस अपलोड की गई है।
अंबाला के सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की इस तरह दिखाई फीस
देव समाज कॉलेज फोर गर्ल्स
कोर्स-कालेज की फीस-यूनिवर्सिटी फीस
बीकॉम 2120 3770
श्रीगुरु हरकृष्ण ¨सह खालसा कालेज पंजोखरा
कोर्स-कालेज की फीस-यूनिवर्सिटी फीस
बीए 1690 4718
बीकाम 1690 3770
बीबीए 3650 6208
बीसीए 4250 6808
एमए पंजाबी 1400 3373
कैथल: जाट कालेज
कोर्स-कालेज की फीस-यूनिवर्सिटी फीस
बीए 1830 4718
बीकाम 1830 3770
बीएसई नान मेडिकल 1690 4718
एमए हिस्ट्री 1400 3373
-------------
यमुनानगर:- गुर्जर कन्या गुरुकुल
कोर्स-कालेज की फीस-यूनिवर्सिटी फीस
बीए 1690 4718
बीकाम 1690 3770
------------------
सेल्फ फाइनेंस कालेजों को सोमवार तक अपनी-अपनी फीस एडिट करने का विकल्प दिया गया है। सोमवार तक सेल्फ फाइनेंस कालेज अपनी फीस दुरुस्त कर देंगे। इसके अलावा सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों के कुछ कोर्स में भी यह दिक्कत है। उन्हें भी फीस सही करने के लिए बोल दिया गया है।
अरुण जोशी, डिप्टी डायरेक्टर, हायर एजुकेशन, पंचकूला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।