Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंग लाई मेहनत, परिणाम देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 May 2015 09:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अंबाला : बृहस्पतिवार को केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा पर

    जागरण संवाददाता, अंबाला : बृहस्पतिवार को केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। इसके साथ बेसब्री से मेहनत के फल का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के चेहरे भी खिल उठे। छावनी व शहर के स्कूलों में परीक्षा परिणाम के बाद विद्यार्थियों की चहल पहल शुरू हो गई। जहां विद्यार्थियों ने गुरुजनों के पांव छूकर उनसे भविष्य को लेकर आशीर्वाद लिया वहीं, मिठाइयां भी बांटी। अभिभावक भी अपने बच्चों की मेहनत का फल देखकर गदगद नजर आए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपने जीवन के तय लक्ष्यों की तरफ एक और बढ़ा दिया। स्कूलों में 10 सीजीपीए (ग्रेड) लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडी विद्या में 21 विद्यार्थियों को 10सीजीपीए

    डीएचडी एसडी विद्या स्कूल के 192 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 21 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। जबकि 27 विद्यार्थियों ने 9 सीजीपीए हासिल किए हैं। स्कूल की विद्यार्थी आशना गुप्ता, अर्शदीप कौर, मनन सिंगला, तान्या भुटानी, आंचल गुप्ता रिद्धी गुप्ता, कार्तिक छाबड़ा, श्रृष्टि गर्ग, विशाल धवन, शुभम शर्मा, आशिता शर्मा, मोक्षी गंभीर, ऋषभ जैन, यथार्थ गुप्ता, अक्षय जैन, विशेष, अनमोल गुलाटी, कशिश शर्मा, ब्रहमरूता शर्मा, शिवम गौरी व नमनप्रीत सिंह ने 10 सीजीपीए हासिल किए। स्कूल की डायरेक्टर नील इंद्रजीत संधू व प्रिंसिपल रूपिंदर सैनी ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

    लार्ड महावीर जैन में 10 विद्यार्थी 10 सीजीपीए

    - लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के10 विद्यर्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल की है। स्कूल के कुल 122 विद्यार्थियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत परीक्षा दी थी। स्कूल के चारु, अमन, संदीप आशीष और पुष्कर साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। विद्यर्थियों की सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि शर्मा व स्कूल की प्रबंधन समिति के प्रधान वीके जैन विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

    रिवर साइड के 8 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए

    -छावनी के डीएवी रिवर साइड स्कूल में विद्यार्थी अर्जुन राणा, नवनीत कौर, मुस्कान परुथि, एकता गंभीर, नीतिन गोयल, दीक्षा बत्रा, मुस्कान मित्तल, शुभांगी मित्तल ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किए। रिद्धि गोयल ने 9.8 सीजीपीए, सिद्धि गोयल ने 9.8, सिद्धि गोयल, भूमिका गुलाटी, जस्मिता हांडा, दीक्षा गुप्ता, जसलीन कौर, मालविका शर्मा व अपूर्व माथुर ने 9.6 सीजीपीए हासिल किए। स्कूल की डायरेक्टर शिवानी सरीन व प्रधानाचार्य अर्चना माथुर ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

    मेजर आरएन में 8 विद्यार्थी 10 सीजीपीए

    -छावनी के मेजर आरएन कपूर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के 8 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए। 16 छात्रों ने सीजीपीए 9 हासिल किए। प्राचार्या रेखा वर्मा ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व बधाई दी।

    केंद्रीय विद्यालय 4 में 3 विद्यार्थी 10 सीजीपीए

    -केंद्रीय विद्यालय 4 में कुल 66 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें से विद्यार्थी अभय भसीन, गुरचरण कोहली तथा लविश चौहान ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए। संजीव कुमार ने 9.8 अंक तथा मिशा कपिल ने 9.6 अंक हासिल किए। विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका त्यागी ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

    आइपीएस में तुषिता शर्मा को 10 सीजीपीए

    -इंडियन पब्लिक स्कूल जीटी रोड अंबाला की तुषिता शर्मा ने 10 सीजीपीए हासिल किए। तव्नीत कौर सहवनी 9.6 सीजीपीए, हरबख्श गुप्ता 9.6 सीजीपीए राघव अरोड़ा ने 9.6 सीजीपीए हासिल किए।

    दयानंद पब्लिक स्कूल में वैभव सचदेवा को 10 सीजीपीए

    - शहर के एसआर दयानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में छात्र वैभव सचदेवा ने सीजीपीए 10 हासिल किए। इसके अतिरिक्त रोबिन सिंह ने 9.6 हासिल किए। विद्यालय के निदेशक पीके बंसल व प्रधानाचार्या सुनीता विमल ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

    फोटो 20

    केमिस्ट्री में रिसर्च है लक्ष्य

    डीएचडी एसडी विद्या स्कूल के छात्र एवं यूको बैंक में ब्रांच मैनेजर अशोक छाबड़ा के बेटे कार्तिक छाबड़ा 10 सीजीपीए लेने से उत्साहित है। कार्तिक के मुताबिक वह आगे चलकर केमिस्ट्री विषय में रिसर्च करना चाहता है।

    फोटो 30

    आइआइएम से एमबीए है लक्ष्य

    डीएचडी एसडी विद्या स्कूल की छात्रा अक्षिता शर्मा ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। एसबीआइ बैंक में मैनेजर पिता रमन शर्मा व गृहणी सुमन शर्मा की बेटी अक्षिता आइआइएम से एमबीए करना चाहती है।

    फोटो 18

    आइएएस बनना लक्ष्य

    - डीएचडी एसडी विद्या स्कूल के छात्र कशिश गुप्ता के पिता रजनीश गुप्ता की केमिस्ट शॉप है और मां एक गृहणी हैं। 10 सीजीपीए हासिल करने वाले कशिश के मुताबिक वह आगे चलकर आइएएस बनना चाहता है।

    फोटो 30 ए

    इंजीनियर बनना है जीवन लक्ष्य

    -दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी सार्थक गुप्ता ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। सार्थक के पिता एक साइंस उद्यमी है और मां रेखा एक गृहणी है। सार्थक के मुताबिक वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है।

    फोटो 24

    आइएएस बनना चाहती है दीक्षा

    -छावनी के रिवर साइड डीएवी स्कूल की छात्र दीक्षा बत्रा आगे चलकर आइएएस बनना चाहती है। 10 सीजीपीए लेकर उत्साहित है। नरेश बत्रा एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है जबकि मां संगीता बत्रा एक गृहणी हैं।

    फोटो : 25

    जज बनना चाहती है

    डीएवी रिवर साइड की छात्रा मुस्कान आगे चलकर जज बनना चाहती हैं। मुस्कान के पिता अनिल मित्तल एक व्यवसायी हैं जबकि मां कविता एक गृहणी है। छात्रा ने 10 सीजीपीए हासिल करने का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया।

    फोटो.....35, 36, 37

    10वीं के परीक्षा परिणाम से दी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान

    -कई स्कूलों ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़े

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

    सीबीएसई की 10वीं परीक्षा का परिणाम सामने आते ही अधिकतर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी छा गई। स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल, अध्यापक और अभिभावक भी अच्छे परीक्षा परिणाम से प्रसन्न नजर आए।

    12वीं की तर्ज पर पीकेआर जैन सीसे स्कूल ने 10वीं के परिणामों मे अपना परचम फहराया। प्रिंसिपल ज्योत्स्ना सचदेवा ने बताया कि 36 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए ग्रेड हासिल किया। इनमें आदिती अरोड़ा, अमन कुमार, अनीश मित्तल, अंशुल, अपूर्वा, भानू, देवांश, दीक्ष मक्कड़, देवांशी, गुरलीन, जसलीन, ज्योति, कणव, कर्ण, मनी, महक, मुस्कान अरोड़ा, मुस्कान ग्रोवर, मुस्कान गुजराल, नवीन, निहारिका, प्रतीक, राघव अग्रवाल, राघव कौशिक, रवनीत, सान्या, शगुन, रेय जैन, तनवी, वंश, वंशिका, वसुधा, विदूषी, आकाशदीप व वर्षा शामिल हैं। इसी प्रकार 9.8 सीजीपीए ग्रेड लेने वालों में अक्षिता, अमन, मुस्कान कपूर, ऋषभ, दिव्य तलवार शामिल रहे। 9.6 सीजीपीए ग्रेड पाने वालों में सुबाजीत, आशीष, भवनीश, हरमलजीत, सिमरण हैं जबकि 9.4 ग्रेड वालों में अंकित, केशवकांत, निमित्त, आयुषी, तिशा, ईशा, अभिमन्यु, पल्लवी, पुलकित व राहुल भाटिया शामिल रहे। उन्होंने बताया कि स्कूल के 58 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 270 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक लिए। प्रिंसिपल, प्रबंधक समिति के प्रधान रतन चंद सहित अन्य सदस्यों ने इस बेहतरीन परिणाम के लिए अध्यापकों, छात्रों व अभिभावकों को उसका श्रेय दिया।

    विद्यार्थियों ने तोड़ा रिकॉर्ड

    मुरलीधर डीएवी सीसे स्कूल में विद्यार्थियों ने पिछले 4 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 47 विद्यार्थियों ने अधिकतम 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किए। विद्यालय से इस वर्ष 244 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिसमें से 90 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। विषयानुसार ए वन ग्रेड हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 314 रही। विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र नाथ ने इस उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल, अध्यापक, विद्यार्थी एवं अभिभावकों को बधाई दी।

    इसी प्रकार शहर के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के 14 विद्यार्थियों का सीजीपीए ग्रेड 9 से 10 के बीच रहा। इन विद्यार्थियों में आस्था खंडेलवाल, अमृता मलिक, मुस्कान, ख्याति खंडूजा, रॉबिन, भुवन, राधिका, मोहिनी रंगा, सिद्धार्थ बस्सी, विजेंदर सिंह, विलोक, तुषार बतरा, वंशिका और शीवाली आनंद शामिल रहे। प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली के अनुसार स्कूल के 45 विद्यार्थियों ने सीजीपीए ग्रेड 8 से अधिक अंक प्राप्त किए व इसी प्रकार 60 विद्यार्थियों ने सीजीपीए ग्रेड 7 से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि इन विद्यार्थियों की उन्नति में इनके शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों की अहम भूमिका रही है।

    पीकेआर जैन वाटिका में 11 छात्रों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किए

    पीकेआर जैन वाटिका स्कूल की प्रिंसिपल उमा शर्मा ने बताया कि 62 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी। जिसमें 11 छात्रों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किए। इसमें 2 छात्र 9.8, 3 छात्र 9.2, चार छात्रों ने 9 सीजीपीए प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि शेष 7 छात्रों से लेकर 8.8 सीजीपीए प्राप्त किया और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शानदार शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने पर प्रबंधक समिति प्रधान भारत भूषण जैन, सचिव गुलशन जैन, उमेश जैन, विक्रात जैन व प्रिंसिपल उमा शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

    एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल अंबाला शहर की प्रिंसिपल अनिता मेहता ने बताया कि 23 बच्चों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया और 56 बच्चों का परिणाम 9 सीजीपीए से ऊपर रहा। इसमें जगमनजीत सिंह, पारखी, हिमाशी गुप्ता, तनिष, सोम्या, शिवम, संचित जैन, वैभव भारद्वाज, मनीष, मनजोत सिंह, नितिश पुरी, रोहन, मेघा, तुषार, गुरकीरत सिंह, डिंपल, कशिश, चाहत, कनिका, नीतिका, रीया अरोरा, रीया गर्ग ने 10 सीजीपीए लेकर उतीर्ण हुए। इसी प्रकार गुरुचरण सत्संगी और वंशिका 9.8 सीजीपीए के साथ सफल रहे। छात्रों की सफलता पर प्रबधंक समिति प्रधान राजेद्र जैन, चेयरमैन श्रीकात जैन, मैनेजर राजीव जैन, लवकुमार जैन सुमित जैन आदि ने बच्चों को बधाई दी।

    एजंल्स स्कूल का नाम किया रोशन

    शहर के ही एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल एके मेहता ने बताया कि स्कूल के वैभव दत्ता, उमंग मल्होत्रा, अंकिता कोशिश, मनप्रीत सिंह, सौरभ दिवान, हरप्रीत सिंह ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। जबकि कशिश व कुनाल गर्ग ने 9.8 सीजीपीए तथा लवप्रीत कौर ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त किया।

    आइएएस बनना चाहती है कत्थक नृत्यांगना दीक्षा

    पीकेआर जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की छात्रा राज्य स्तरीय पुरस्कृत दीक्षा मक्कड़ ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए ग्रेड के साथ पूरे अंक लेकर अपनी दक्षता का लोहा मनवा लिया। कत्थक नृत्य में प्रभाकर कर अपार सफलता के साथ पढ़ाई में भी अव्वल मुकाम हासिल किया है। वह भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनना चाहती है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, स्कूल, दादा-दादी, भाई व माता-पिता को दे रही है, वह कहती है कि उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन और स्नेह के कारण उसने यह मुकाम हासिल किया है।