बिजली चोरों पर कसा शिकंजा, हरियाणा में दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, कई जगह मिली गड़बड़ी
हरियाणा में बिजली चोरों पर शिकंजा कस गया है। गर्मी में बिजली चोरी बढ़ रही है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था। हिसार में दूसरे दिन भी बाजार में बिजली निगम ने छापेमारी की।

जागरण संवाददाता, हिसार। बिजली चोरों पर शिकंजा कस गया हैष। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शनिवार को भी शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए लगातार दूसरे दिन छापेमार कार्रवाई जारी रही। सुबह से ही बिजली विभाग की कई टीमों फील्ड में उतर गईं।
इसी कड़ी में सुबह करीब साढ़े 10 बजे बिजली निगम की टीम दिल्ली रोड पर पीएलए पेट्रोल पंप के सामने बिजली कनेक्शन व लाइन चेकिंग कर रही थी। बिजली निगम की टीम को देखकर आपस भीड़ का जमावड़ा लग गया। टीम की कार्रवाई से जिले भर में बड़े स्तर पर हलचल मची हुई है। शुक्रवार को भी बिजली निगम की 30 टीमों ने छापेमारी की थी। 210 जगहों पर 22 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी थी।
दो दिन में इस प्रकार की मिली बिजली चोरी
- बिजली मीटर तो लगा हुआ था लेकिन मीटर को बाइपास कर तार लगाया हुआ था।
- लोड अधिक था लेकिन कागजों में कम दिखाया हुआ था।
- कनेक्शन एक था आगे करीब चार दुकानों में बिजली सप्लाई दी हुई थी। यानि री-सेल आफ पॉवर का खेल चल रहा था।
- बिजली चोरी के लिए डायरेक्ट कुंडी लगाई हुई थी। इसके अलावा अन्य कई प्रकार से बिजली चोरी का खेल चल रहा था।
बिजली चोरी पकड़ने गए एसडीओ के साथ हाथापाई
बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को गांव कुलेरी में बिजली चोरी पकड़ने गए अग्रोहा सब डिविजन एसडीओ रविन्द्र कुमार व फोरमैन विरेन्द्र से बिजली चोरों ने हाथापाई की। गालीगलौज कर धमकी दी। जिसकी शिकायत अग्रोहा सब डिविजन एसडीओ रविन्द्र कुमार ने अग्रोहा थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिजली निगम स्टाफ के अनुसार बड़ी मुश्किल से अधिकारी व कर्मचारी ने पुलिस की मदद से अपना बचाव किया। अग्रोहा पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहले दिन हिसार में पकड़ी गई थी 210 चोरियां
पहले दिन बिजली निगम की टीम ने हिसार में 765 कनेक्शन की चेकिंग की। बिजली चोरी पकड़ने के लिए की गई चेकिंग में टीम ने 210 चोरी पकड़ी। इस दौरान करीब 22 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है। वहीं शनिवार सुबह से ही बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
सुबह से चल रही बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम एक्सईएन विजेंद्र लांबा ने कहा कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए शनिवार को भी बिजली निगम की टीम फील्ड में है। सुबह से चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग कर रही है।
बहादुरगढ़ में छापेमारी में जुटीं बिजली निगम की 13 टीमें
बहादुरगढ़ में बिजली निगम की टीमों ने शनिवार को भी शहर और आसपास के गांवों में दस्तक दी। लगातार दूसरे दिन भी जारी इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। जिन इलाकों में बिजली की खपत ज्यादा है, वहां पर टीमें जुटी हुई हैं। पहले दिन बिजली चोरी के लगभग 70 मामले पकड़े गए थे। बहादुरगढ़ के बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता अजय कोहाड़ ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में पहले दिन करीब 40 लाख जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना के चलते चेकिंग नहीं हो पा रही थी। ऐसे में यह अभियान चलाया गया। कुल 13 टीमें इस कार्य मे जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान जारी है।
हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।