न्योली कलां में दो गार्ड पर टूट कर गिरा बिजली का तार, एक की मौत
जागरण संवाददाता हिसार बगला रोड पर न्योली कलां फाटक के पास श्रीशुभम लाजिस्टिक लिमिटेड

जागरण संवाददाता, हिसार
बगला रोड पर न्योली कलां फाटक के पास श्रीशुभम लाजिस्टिक लिमिटेड में रात को ड्यूटी पर तैनात दो गार्ड पर बिजली की तार टूट कर गिर गई। हादसे के बाद उसके अन्य साथी बिजली निगम को फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके चलते लाइन काफी देर में बंद हुई। हादसे में घायल मल्लापुर निवासी मान सिंह की मौत हो गई, जबकि न्योली कलां निवासी भीम सिंह घायल हो गया। इसमें न्योली कलां का अमित और मनोज बाल-बाल बच गए। मनोज और अमित को तार गिरने से झटका अवश्य लगा।
चारों गोदाम के गेट पर ड्यूटी दे रहे थे। उसी दौरान ऊपर जा रही 11केवी की एचटी लाइन टूट कर नीचे गिरी। तार सीधा मान सिंह और भीम सिंह पर गिरी और मनोज, अमित को झटका लगा। तार गिरने से मान सिंह और भीम सिंह बेहोश हो गए। अमित ने मान सिंह को दौड़ कर संभाला और प्लास्टिक की पाइप के सहारे उसे दूर किया लेकिन वह मान सिंह से तार नहीं हटा सका। बिजली निगम को फोन किया लेकिन पहली बार फोन नहीं उठाया। काफी देर बाद फोन उठाने पर बिजली सप्लाई कट की। उसके बाद मानसिंह से तार को हटाकर उसको अस्पताल भेजा गया। वहां मान सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अमित ने आरोप लगाया कि बिजली निगम की गलती के कारण यह हादसा हुआ है।
दो-तीन बार पहले भी टूट चुकी थी तार
गार्ड ने आरोप लगाया कि गोदाम के ऊपर जा रही बिजली की तार पहले भी दो-तीन बार टूट चुकी है। निगम की तरफ से उसको सही ढंग से ठीक नहीं किया गया। लगातार तार टूटने पर वह शिकायत कर रहे थे। लेकिन इस बार तार टूटने उनके दोस्त की जान ले ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।