Hisar News: बिजली निगम ने घटनाक्रम की जगह की खंगाली सीसीटीवी फुटेज, आज लगाए जाएंगे कंटीले तार
Hisar News लाजपत नगर के साथ लगती जमीन पर बिजली निगम ने चारदीवारी का निर्माण का कार्य पूरा करवा दिया है। अब दीवार पर लोहे की ग्रिल भी लगाई जा रही है। इसके अलावा बिजली निगम ने सीसीटीवी फुटेज लगा दिए है और लाइन भी खींच दी है।

हिसार, जागरण संवाददाता: लाजपत नगर के साथ लगती जमीन पर बिजली निगम ने चारदीवारी का निर्माण का कार्य पूरा करवा दिया है। अब दीवार पर लोहे की ग्रिल भी लगाई जा रही है। इसके अलावा बिजली निगम ने सीसीटीवी फुटेज लगा दिए है और लाइन भी खींच दी है।
टीम ने घटनाक्रम की जगह की सीसीटीवी फुटेज भी खंगली, पर शुक्रवार शाम के बाद रात्रि में कोई हलचल नहीं मिली। झगड़े के बाद शाम को बिजली निगम ने घटनाक्रम वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। रविवार को दीवार पर कंटीले तार लगाए जाएंगे।
वहीं इसको लेकर गीतिका के पिता सतबीर जाखड़ सहित उनका परिवार प्रशासन से मिला है। उन्होंने दोबारा पैमाइश व मामले की जांच की मांग उठाई है। इधर तहसीलदार भी वायरल रिपोर्ट पर कह चुके हैं कि अभी कुछ नहीं जा सकता। यह विवादित मामला है। अगर प्रशासन अनुमति देगा तो दोबारा से पैमाइश कराना ही बेहतर है। पहले जो पैमाइश करवाई थी, उसमें 400 गज जमीन सतबीर जाखड़ के नाम पाई गई।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ रोड पर स्थित 33 केवी बिजली घर के चारों तरफ की चारदीवारी जर्जर होने के कारण बिजली निगम ने नवनिर्माण के लिए करीब 16 लाख रुपये का वर्क आर्डर जारी किया था। शुक्रवार सुबह लाजपत नगर के साथ लगती जमीन पर बनी जर्जर दीवार को तोड़कर नई दीवार बनाई जा रही थी। उस दौरान वहां पर लगे खंभों व तारों को जेसीबी से हटाया जा रहा था।
यह देखकर डीएसपी गीतिका जाखड़ के पिता सतबीर जाखड़ व मां ऊषा भी वहां पहुंच गई और दीवार बनाने का विरोध करने लगे। जब बिजली निगम की महिला कर्मियों ने उनको हटाने की कोशिश की तो कहासुनी के साथ आपस में झड़प हो गई। पथराव व ईंटें भी फेंकी गई। महिला कर्मियों ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ ने उनके साथ मारपीट की और दांतों से काटने व नाखून से नोंचने का आरोप लगाया।
10 दिन पहले गूगल मैप में निगम के दायरे में थी
बिजली निगम का दावा है कि 10 दिन पहले तक यह जमीन गूगल मैप में बिजली निगम के दायरे में थी। जमीन बिजली निगम की ही है। उसी समय की दीवार खींची हुई है, जो सालों पुरानी है। उन्होंने फर्जी रजिस्ट्री बनवाई हुई है। पिछले दिनों चार दिन की सरकारी छुट्टियां थी। इसी बीच नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ व उनके परिजनों ने 400 गज जमीन पर खंभे लगाकर तारबंदी कर दी।
शरारती तत्व करते थे नशा
बिजली निगम का कहना है कि लाजपत नगर की ओर की दीवार ज्यादा जर्जर थी और कई जगह से टूट गई थी। ऐसे में कई बार शरारती तत्व रात्रि में आकर यहां शराब या नशा करते हैं। एक तरह से जगह का गलत इस्तेमाल हो रहा था। इस पर कर्मियों ने भी एतराज जताया और उनको यहां आने से मना किया था। वह बाज नहीं आ रहे थे। ऐसे में नई दीवार बनानी पड़ी।
हालांकि, इस जगह पर पहले पार्क होता था। यहां पर एसई, एक्सईन व कर्मियों के रहने के लिए कालोनी थी और उन्होंने पार्क बनाया हुआ था। अब दोबारा से बिजली निगम इस जगह को पार्क में विकसित कर सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।