Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोड कम करने को बिजली निगम ने चिह्नित किए स्थान, तीन चरणों में होगा काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2022 01:50 AM (IST)

    जिले में बिजली का लोड कम करने को बिजली निगम ने कई स्थान चिह्नित कर लिए हैं। अब बिजली निगम इन पर स्टेप वाइज काम करेगा। यह तीन स्टेप में काम किया जाएगा। सबसे पहले निगम मेन सब स्टेशन पर ही काम करेगा। उसके बाद छोटे सब स्टेशन और फीडर व ट्रांसफार्मर लगाने पर फोकस रहेगा। जिस सब स्टेशन से बिजली सप्लाई होती है। वहीं से स्टेप वाइज मरम्मत करवाई जाएगी।

    Hero Image
    लोड कम करने को बिजली निगम ने चिह्नित किए स्थान, तीन चरणों में होगा काम

    जागरण संवाददाता, हिसार : जिले में बिजली का लोड कम करने को बिजली निगम ने कई स्थान चिह्नित कर लिए हैं। अब बिजली निगम इन पर स्टेप वाइज काम करेगा। यह तीन स्टेप में काम किया जाएगा। सबसे पहले निगम मेन सब स्टेशन पर ही काम करेगा। उसके बाद छोटे सब स्टेशन और फीडर व ट्रांसफार्मर लगाने पर फोकस रहेगा। जिस सब स्टेशन से बिजली सप्लाई होती है। वहीं से स्टेप वाइज मरम्मत करवाई जाएगी। गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बिजली निगम को बिजली का लोड बढ़ने की भी चिता सताने लगी है। अभी से निगम ने सब स्टेशन व फीडर में मरम्मत का काम करना शुरू कर दिया है। फीडर या सब स्टेशन वाइज डेढ़ गुना या दोगुना क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एक्सईन संबंधित सब डिविजन का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके लिए एसई के सख्त निर्देश जारी है। अप्रैल तक काम पूरा करना जरूरी है, ताकि आमजन को बिजली कटों से परेशानी ना उठानी पड़े। ------------------ ऐसे होगा स्टेप वाइज काम - बीड़ स्थित 132 केवी सब स्टेशन की 20-25 एमवीए की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 40-45 एमवीए की जाएगा। क्षमता बढ़ने से बिजली सप्लाई नियमित रह सकेगी। - राजगढ़ रोड स्थित 33 केवी सब स्टेशन की 10-10 एमवीए की क्षमता है। इसकी क्षमता को बढ़ाकर साढ़े 12-साढ़े 12 एमवीए किया जाएगा। - 11 केवी फीडर पर ओवरलोड ज्यादा है। उनकी क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। 200 एमपीयर क्षमता है। - सिटी डिविजन में सात फीडर है। सभी जगह मरम्मत किया जाएगा। - 21 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे काफी हद तक लोड कम किया जाएगा। - दो 33 केवी लाइन का तार बदला जाएगा। लाइनों की तार कई सालों से लगी हुई है। इस वजह से जर्जर हो गई है। - जहां सड़कों पर बिजली खंभों पर ट्रांसफार्मर लगे हैं। जिस पर कनेक्शन ज्यादा लगे है। वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। ---------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर लेवल पर काम करना जरूरी है। पहले स्टेप वाइज काम किया जाएगा। सब स्टेशन से लेकर फीडर तक मरम्मत का काम किया जाएगा।

    विजेंद्र सिंह लांबा, एक्सईन, सिटी डिविजन।