कागज से स्याही निकालने की तकनीक
वैज्ञानिको ने एक ऐसी नई तकनीक खोजने का दावा किया है जिससे प्रिट किए गए कागज से स्याही निकाली जा सकेगी जिससे उसे फिर से प्रिटर या फोटो कापी मशीन मे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लंदन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई तकनीक खोजने का दावा किया है जिससे प्रिंट किए गए कागज से स्याही निकाली जा सकेगी जिससे उसे फिर से प्रिंटर या फोटो कापी मशीन में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैंब्रिज यूनीवर्सिटी की एक टीम की ओर से विकसित इस तकनीक के तहत प्रिंट किए गए कागज से शब्द और तस्वीरें मिटाने के लिए लेजर लाइट की शाट पलसेस का इस्तेमाल किया जाता है।
अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया कि लेजर कागज को नुकसान पहुंचाए बिना टोनर स्याही को वाष्पित कर देता है। इससे भविष्य के कम्प्यूटर प्रिंटर या फोटो कापी मशीन में कागज से स्याही मिटाकर उसे दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने की सुविधा मुहैया होने की संभावना बन सकती है।
अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले डा जूलियन एलवुड ने कहा कि इससे कागज बनाने के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की संख्या में कमी आएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।