Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत युवक ने तीन लोगों को कार से रौंदा, फिर बीच सड़क करने लगा हंगामा; वडोदरा में हादसे का दिल दहलाने वाला Video

    Vadodara car Accident video वडोदरा में एक कार सवार युवक ने नशे में धुत होकर अपनी कार से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया। टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Vadodara car Accident video वडोदरा में नशे में धुत युवक ने तीन को रौंदा। (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, वडोदरा। Vadodara car Accident video  गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। एक कार सवार युवक ने नशे में धुत होकर अपनी कार से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया। टक्कर में एक महिला की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लोगों को रौंदा

    पुलिस ने बताया कि कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया गया है। 

    टक्कर मारने के बाद सड़क पर किया हंगामा

    संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक पर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    बता दें कि युवक काफी तेज गाड़ी चला रहा था। नशे में होने के चलते उसने तीन लोगों को रौंद दिया। इसके बाद युवक कार से उतरा और हल्ला मचाने लगा। युवक को वहां मौजूद कई लोगों ने घेर लिया। वहीं युवक के साथ उसका एक साथी ये कहते भी सुना गया कि तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद भी क्यों हल्ला कर रहा है।