'परमाणु ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत', जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक; बोले- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
Jaishankar Warns Pakistan विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा। उन्होंने आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों को भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी। जयशंकर ने यह टिप्पणी पाकिस्तान और गुलाम जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में की।
पीटीआई, वडोदरा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। वह पारुल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के दीक्षा समारोह को संबोधित कर रहे थे।
जयशंकर ने कहा कि जो आतंकवाद को प्रायोजित, पोषित कर रहे हैं उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान और गुलाम जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर आई है।
जयशंकर ने कहा कि भारत एक महान सभ्यता वाला देश है, जो आज विश्व में अपना उचित स्थान फिर से प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अन्य देशों के साथ व्यवहार में खुले तौर पर लेन-देन करना एक फैशन बन गया है। हालांकि, भारत विश्वास के आधार पर साझेदारी बनाने में विश्वास करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।