Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: नशे में धुत महिला कार चालक ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 01:37 AM (IST)

    गुजरात के वडोदरा में एक महिला की नशे की हालत में पुलिस के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। यह घटना वडोदरा शहर के गोत्री पुलिस स्टेशन क्षेत्र के वासना रोड पर हुई। मोना हिंगू नाम की महिला नशे में धुत होकर कार लेकर निकली और दूसरी कार से जा टकराई। ऐसे में जब ड्राइवर महिला से बात करने गया तो महिला ने ड्राइवर को भला-बुरा कहा।

    Hero Image
    नशे में धुत महिला कार चालक ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़।

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के वडोदरा में एक महिला की नशे की हालत में पुलिस के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। महिला कार चालक ने  दूसरे कार चालकों को टक्कर मार दी। इस दौरान उसने हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी, जिसके बाद  मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस कांस्टेबल से गाली-गलौज कर थप्पड़ जड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर जड़ा थप्पड़

    जानकारी के मुताबिक, यह घटना  वडोदरा शहर के गोत्री पुलिस स्टेशन क्षेत्र के वासना रोड पर हुई। मोना हिंगू नाम की महिला नशे में धुत होकर कार लेकर निकली और दूसरी कार से जा टकराई। ऐसे में जब ड्राइवर महिला से बात करने गया तो महिला ने ड्राइवर को भला-बुरा कहा और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। इस दौरान उसने पुलिस से गाली-गलौज कर हाथापाई करने लगी। हालांकि, पुलिस की काफी मशक्कत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

    वासना रोड पर हुआ था एक्सीडेंट

    पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नशे में धुत मोना हिंगू नाम की महिला का कार वासना रोड पर एक्सीडेंट हो गया। हालांकि, हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो वह पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगी। इस दौरान उसने पुलिस जमादार को थप्पड़ मार दी। हालांकि, महिला पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया।